/newsnation/media/media_files/2025/11/22/ekta-kapoor-offered-tanya-mittal-her-show-2025-11-22-13-36-00.jpg)
Ekta Kapoor Offered Tanya Mittal Her Show
Ekta Kapoor Offered Tanya Mittal Her Show: ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले से ठीक दो हफ्ते पहले कुनिका सदानंद शो से बेघर हो गईं. शुरुआत से ही ऐसी अटकलें थीं कि वो पहला एविक्शन होंगी, लेकिन वो उम्मीद से कहीं ज्यादा समय तक घर में टिकी रहीं और कई बार घरवालों को अपनी हरकतों से परेशान भी करती रहीं. हालांकि दर्शकों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया और लास्ट में उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा. तो वहीं दूसरी ओर, उनकी मुंहबोली बेटी तान्या मित्तल के लिए ये हफ्ता किसी लॉटरी से कम नहीं रहा. जी हां, शो में एकता कपूर के आने के बाद तान्या को न सिर्फ नोटिस किया गया, बल्कि उन्हें घर बैठे काम भी मिल गया.
एकता कपूर ने तान्या मित्तल को ऑफर किया शो
‘फिल्म विंडो’ की रिपोर्ट के अनुसार, एकता कपूर हाल ही में एक बार फिर ‘बिग बॉस 19’ के घर में आईं और तान्या मित्तल को नया टीवी सीरियल ऑफर कर दिया. एकता ने कहा, 'तान्या, घर से बाहर आते ही तुम सीधे मेरा शो करोगी'. यह सुनते ही तान्या खुशी से झूम उठीं. उन्होंने घर के अंदर कई बार कहा था कि वो टीवी सीरियल में काम करना चाहती हैं, और अब उन्हें वो मौका मिल गया है.
तान्या मित्तल को शो मिलने पर दर्शकों की प्रतिक्रिया
तान्या पर शुरू से आरोप लगता रहा है कि उनका व्यवहार डेली सोप की तरह ड्रामेटिक है. ऐसे में जब उन्हें एकता कपूर का शो मिला तो सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए एक यूजर ने कहा, 'सही है, बिग बॉस में तो ऑडिशन चल ही रहा था.' एक यूजर ने कहा, 'ताम्बा-पित्तल के सास-बहू ड्रामा को सही वैल्यू मिल ही गई.' वहीं एक ने लिखा, 'यार, फरहाना को क्यों नहीं चुना?' साथ ही एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या हो गया एकता को? ये शो कौन देखेगा?'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us