रणवीर सिंह से जाह्नवी-शाहिद तक, Netra Mantena की ग्रैंड वेडिंग में इन बॉलीवुड सेलेब्स ने मचाया धमाल, वीडियो हुए वायरल

Netra Mantena Wedding: अरबपति राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा की 21-23 नवंबर को उदयपुर में शादी है. इस शादी में शरीक होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन, जेनिफर लोपेज सहित कई देसी-विदेशी सेलेब्स भी पहुंचे हैं.

Netra Mantena Wedding: अरबपति राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा की 21-23 नवंबर को उदयपुर में शादी है. इस शादी में शरीक होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन, जेनिफर लोपेज सहित कई देसी-विदेशी सेलेब्स भी पहुंचे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Netra Mantena grand wedding

Netra Mantena Wedding

Netra Mantena Wedding: यूएस बेस्ड अरबपति राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा की 21-23 नवंबर को उदयपुर में शादी है. सितारों से सजी इस शादी की शुरुआत शुक्रवार को कृति सेनन और शाहिद कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस से हुई थी. वहीं रणवीर सिंह ने भी इस ग्रैंड वेडिंग में परफॉर्मेंस दी. साल की सबसे बड़ी इस शादी में शरीक होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन, जेनिफर लोपेज सहित कई देसी-विदेशी सेलेब्स भी उदयपुर पहुंचे हैं.

Advertisment

रणवीर सिंह ने उदयपुर शादी में स्टेज पर लगा दी आग

बिलेनियर पद्मजा और रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना के वेडिंग फंक्शन में रणवीर सिहं ने दमदार परफॉर्मेंस से महफिल ही लूट ली. जी हां, उन्होंने अपने धमाकेदार पार्टी हिट गानों पर डांस किया. वीडियो में रणवीर सिंह को स्टेज पर आग लगाते हुए देखा जा सकता है. रणवीर सिंह ने इस दौरान अपनी फिल्म गली बॉय का रैप सॉन्ग भी गाया.

वहीं  रणवीर सिंह न केवल फंक्शन में मौजूद लोगों को एंटरटेन किया बल्कि उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को भी  डांस फ्लोर पर उतारा. इस दौरान मंटेना परिवार के मेंबर्स भी रणवीर के साथ नजर आए.

ट्रंप जूनियर और बेटिना संग भी थिरके रणवीर सिंह

इतना ही नहीं, एक वीडियो में रणवीर सिंह को ट्रंप जूनियर और बेटिना को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने व्हाट्स 'झुमका' पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. 

वहीं जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्म परम सुंदरी के हिट सॉन्ग परदेसिया पर परफॉर्मेंस देकर महफिल की रोनक बढ़ा दी थी. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

वहीं शाहिद कपूर ने भी नेत्र मेंटेना के वेडिंग फंक्शन में अपने हिट डांस नंबर्स पर परफॉर्मेंस दी. एक्टर के नगाड़ा पर डांस करने के साथ सभी लोग झूम उठे. 

नेत्रा मंटेना की शादी में शामिल हुईं ये हस्तियां

नेत्रा और वामसी की शादी का ये इवेंट जबरदस्त रहा, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था. इसमें वरुण धवन, सोफी चौधरी, अमायरा दस्तूर, दीया मिर्जा, माधुरी दीक्षित और जैकलीन फर्नांडिस भी शामिल थीं. जान्हवी, कृति, वरुण और जैकलीन ने शादी में अपने गानों पर परफॉर्म भी किया. इनके अलावा जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर ने भी इस शाही शादी में परफॉर्म किया.

ये भी पढ़ें: ‘हां, मैं प्रेगनेंट हूं,' Sonakshi Sinha ने प्रेगनेंसी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच

janhvi Kapoor Ranveer Singh Netra Mantena Netra Mantena Wedding
Advertisment