/newsnation/media/media_files/2025/11/28/bigg-boss-19-5-2025-11-28-06-40-22.jpg)
Bigg Boss 19 Promo: टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जी हां, जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, घर के अंदर विवाद और झगड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. वहीं हाल ही में मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच हुई तीखी झड़प ने सभी का ध्यान खींच लिया है. प्रोमो में मालती द्वारा फरहाना को लात मारने का पल सामने आया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस हो रही है. तो चलिए सब कुछ आपको डिटेल में बताते हैं.
मालती ने मारी फरहाना को लात
प्रोमो की शुरुआत फरहाना भट्ट से होती है, जो शहबाज बदेशा को दिखाती हैं कि टेबल पर कैसे मालती चाहर टिशू यूज कर वहीं फेंक देती हैं. ये देखकर मालती गुस्से में फरहाना से कहती हैं कि वह टेबल से अपना पैर हटाएं ताकि वह सामान उठा सके. लेकिन स्थिति तब बिगड़ जाती है जब फरहाना जानबूझकर अपना पैर फिर से टेबल पर रख देती हैं. इसी पर भड़की मालती चाहर फरहाना को लात मार देती हैं.
Tomorrow’s promo: It’s Malti Chahar vs Farrhana Bhatt AGAINNN! 🔥
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 27, 2025
Did Malti actually KICK Farrhana’s leg?pic.twitter.com/gFIIiFUjt3
शहबाज और गौरव तुरंत मालती को रोकते हैं. वहीं फरहाना पलटकर कहती हैं कि वह उन्हें घर से बाहर करवा देंगी. इसके जवाब में मालती भी तीखी टिप्पणी करती हैं और दोनों एक-दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए बहस को और बढ़ा देती हैं.
फैंस का रिएक्शन
प्रोमो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का भी गुस्सा फूट पड़ा है. कई लोग मालती के लात मारने को गलत बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि फरहाना ने पहले उकसाया था. हालांकि, बड़ी संख्या में दर्शक मालती का समर्थन करते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं, इसके पहले वाले एपिसोड में भी हंगामा देखने को मिला था, जहां अशनूर कौर ने टास्क के दौरान तान्या मितल के सिर पर लकड़ी का फट्टा दे मारा था.
इस हफ्ते कौन-कौन है नॉमिनेटेड?
इस हफ्ते बेघर होने के लिए ये कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणित मोर, शहबाज बडेशा,
मालती चाहर. वहीं बता दें कि सूत्रों के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Samay Raina को दिव्यांगों पर भद्दे कमेंट करना पड़ा भारी, सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये सख्त निर्देश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us