लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

'फिर से वर्जिन बनना चाहती हूं...'वर्जिनिटी वापस पाने के लिए सर्जरी कराएगी ये मॉडल

इन दिनों एक मॉडल काफी ज्यादा सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने काफी शॉकिंग बयान किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह फिर से वर्जिन बनना चाहती हैं. जिसके लिए वह सर्जरी करवाना चाहती है. इसके लिए उन्होंने 16 लाख रुपये खर्च करने का ऐलान किया है.

इन दिनों एक मॉडल काफी ज्यादा सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने काफी शॉकिंग बयान किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह फिर से वर्जिन बनना चाहती हैं. जिसके लिए वह सर्जरी करवाना चाहती है. इसके लिए उन्होंने 16 लाख रुपये खर्च करने का ऐलान किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
स्टार (1)

ब्राजील की एक इंफ्लूएंसर-मॉडल रवेना हैनीली 23 साल की है और हाल ही में उन्होंने अपनी सेक्स लाइफ को कॉस्मेटिक तरीके समय में पीछे ले जाने की ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि इस जोखिम भरपी सर्जरी पर 19,000 डॉलर करीब 16 लाख रुपये तक खर्च होगा. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए एक खास सर्जरी करवाएंगी. इस सर्जरी को हाइमेनोप्लास्टी कहा जाता है.

Advertisment

 मैं फिर से कुंवारी बनना

उन्होंने कहा, "मैं फिर से कुंवारी बनना चाहती हूं. यह मेरे आत्मसम्मान और व्यक्तिगत कारणों से है जो हमेशा मेरे लिए महत्वपूर्ण रहे हैं." मैंने इसकी प्लानिंग शुरु कर दी है. इसके आगे उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी वर्जिनिटी को फिर से वापस लाने के लिए एक खास कॉस्मेटिक सर्जरी कराने की योजना बनाई है. यह प्रक्रिया मेरे लिए विशेष महत्व रखती है. उन्होंने आगे कहा कि सर्जरी मेरे व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक होगा. 

क्या है हाइमेनोप्लास्टी

इस सर्जरी को हाइमन रिस्ट्रक्चर को तौर पर जाना जाता है. इस सर्जरी के माध्यम से, डॉक्टर हाइमन के किनारों को घुलने वाले टांके से जोड़ देते हैं. जिससे वो अपने पुराने साइज में आ जाती है. वहीं डॉक्टर ने चेतावनी दी है कि हाइमेनोप्लास्टी युवाओं का यौन स्त्रोत नहीं है. 

ये भी पढ़ें-  पैदा होते ही मां ने फेंक दिया, लोगों ने समझा पागल, अब हीरोइन बनी गांव की ये छोरी

ये भी पढ़ें- 'मैं आधा अनाथ हूं...', इस बात को लेकर बोले शाहरुख खान

डॉक्टरों ने दी सलाह

डॉक्टर ने कहा कि प्रक्रिया एक 'कॉस्मेटिक सर्जरी' है, लेकिन यह असल में किसी के वर्जिनिटी को वापस नहीं ला सकता. इस सर्जरी में काफी जोखिम होता है क्योंकि रोगी को संक्रमण और निशान पड़ने का खतरा होता है. इस सर्जरी के टाइम रक्तस्राव भी होता है. 

ये भी पढ़ें-  24 घंटे में 1000 मर्दों के साथ संबंध बनाएगी यह स्टार, ईमेल के जरिए शुरु की भर्ती

ये भी पढ़ें - रिलीज होते ही अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दो दिन में ही निकाला फिल्म का आधा बजट

 

 

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News Physical Relation Model Virginity Surgery Registration Virginity virgin latest news on virginity test बॉलीवुड न्यूज मनोरंजन न्यूज़ hymenoplasty surgery ravena hanniely
      
Advertisment