हाल ही में एक एडल्ट फिल्म स्टार काफी ज्यादा सुर्खियों में है. दरअसल, उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का ऐलान किया है. यह स्टार मात्र 23 साल की है. जिनका नाम लिली फिलिप्स है. उन्होंने एक दिन यानी 24 घंटे में 1000 लोगों के साथ संबंध बनाने की कोशिश करेंगी और इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है और इसी के साथ उन्होंने ईमेल के जरिए लड़कों की भर्ती भी शुरु कर दी है. ईमेल के जरिए दुनियाभर के लोगों को इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए रिक्रूट किया जा रहा है और जितनी भी एप्लिकेशंस आएंगी, उनमें से 1000 लोगों को सिलेक्ट किया जाएगा.
रिकॉर्ड ब्रेकिंग इवेंट ऑफ द ईयर
इस इवेंट को ‘रिकॉर्ड ब्रेकिंग इवेंट ऑफ द ईयर’ नाम दिया गया है और यह अगले साल जनवरी में आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट के बारे में डॉक्टर्स ने लिली फिलिप को चेतावनी भी दी है और इसे शरीर के लिए बेहद खतरनाक बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में एडल्ट फिल्म स्टार लीसा स्पार्क्स के नाम एक दिन में सबसे ज्यादा 919 लोगों के साथ संबंध बनाने का रिकॉर्ड है. यह कारनाम उन्होंने साल 2004 में पोलैंड में एक इवेंट में किया था.
एक हफ्ते तक हुआ दर्द
लीली ने इस इवेंट के बाद बताया था कि वे रिकॉर्ड बनाने के बाद करीब एक सप्ताह तक दर्द से परेशान रही थीं, लेकिन उन्होंने इवेंट के दौरान इसे एंजॉय किया था. अब ब्रिटिश एडल्ट स्टार लिली फिलिप इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करेंगी और उन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. पिछले कई महीनों से लिली ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ संबंध बनाने की ट्रेनिंग कर रही हैं, ताकि वे इवेंट वाले दिन अनोखा रिकॉर्ड बना सकें, जो आज तक कोई महिला नहीं बना सकी है. लिली को लेकर इंटरनेट पर घमासान मचा हुआ है.
इतने लोगों के साथ बना चुकी संबंध
लिली फिलिप ने हाल ही में बताया कि उन्होंने 101 लोगों के साथ संबंध बना लिए हैं और कुछ हफ्तों से 300 के साथ संबंध बना रही हैं. यह एक तरह मुक्केबाजी मैच की तरह है. लिली ने कहा कि “मुझे लगता है कि अंत तक मुझे दर्द होगा, लेकिन आगे बढ़ने में सक्षम होने के लिए मेरे पास सही दृढ़ संकल्प है.” उन्होंने दावा किया कि ज्यादा लोगों से संबंध बनाना 9 से 5 बजे की तुलना में बहुत कठिन है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादा लोगों के साथ संबंध बनाने से यौन रोग फैलना का खतरा भी बढ़ जाता है और लिली के लिए भी ऐसा करना बेहद रिस्की होगा.
ये भी पढ़ें - रिलीज होते ही अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दो दिन में ही निकाला फिल्म का आधा बजट