पैदा होते ही मां ने फेंक दिया, लोगों ने समझा पागल, अब हीरोइन बनी गांव की ये छोरी

'बिग बॉस ओटीटी 3' की शिवानी कुमारी अब एक्ट्रेस बन चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म साइन की है और इन दिनों वह उसकी शूटिंग में बिजी हैं. एक्ट्रेस ने अपना एक व्लॉग शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शिवानी कुमारी

शिवानी कुमारी

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले के अरयारी गांव से है. अब वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बन गई हैं. हाल ही में वो अपनी बॉलीवुड की फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. एक्ट्रेस ने अपना एक व्लॉग शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी है. 

Advertisment

फिल्म को लेकर जताई एक्साइटमेंट

शिवानी ने व्लॉग में अपनी जर्नी बताई और साथ ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट भी दिखाया और कहा कि हम तो स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. इसके आगे उन्होंने कहा-  बस सब अच्छे से हो जाए, पहली बार फिल्म कर रहे हैं. साल 2018 में मैंने पहली बार टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था, 2020 में यूट्यूब की वीडियो शुरू की थी. 2024 में बिग बॉस में सिलेक्शन हुआ, और इसी साल फिल्म भी कर रही हूं. मूवी तो वैसे बिग बॉस में जाने से पहले साइन कर ली थी. लेकिन किस्मत एकदम से पलट गई, आप लोगों की दुआ है आशीर्वाद है, बनाए रखना. अच्छे से बने मूवी फिर सब लोग देखना. 

सम्मान कमाना बहुत बड़ी बात

शिवानी ये बताते हुए बेहद इमोशनल हो गई कि सम्मान कमाना बहुत बड़ी बात है, जहां भी जाती हूं खूब प्यार मिलता है, पैसा तो सब कमा लेते हैं लेकिन सम्मान कमाना बड़ी बात है.  फिल्म में शिवानी को डांस स्टेप्स फेमस कोरियोग्राफर मुदस्सर खान ने सिखाए, जो कि सलमान खान के दबंग टूर के लिए कोरियोग्राफी करते हैं और रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस का हिस्सा रह चुके हैं.

लोगों ने कहा पागल

शिवानी ने जब यूट्यूबर के तौर पर शुरुआत की थी उनका किसी ने साथ नहीं दिया था, उन्हें लोग पागल समझते थे. उनकी मां तक उन्हें छोड़कर चली गई थीं. शिवानी ने डांस वीडियोज पोस्ट करने से शुरुआत की, फिर वो यूट्यूब पर अपने देसी विलेज लाइफ दिखाने के लिए मशहूर हुई और अब वो हीरोइन बनने की राह पर हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उनसे पहले तीन लड़कियों को जन्म दिया था. ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि शायद इस बार लड़का पैदा होगा, लेकिन जब वह पैदा हुईं तब गांव में शोक मनाया जाने लगा. 

ये भी पढ़ें- 'मैं आधा अनाथ हूं...', इस बात को लेकर बोले शाहरुख खान

बॉलीवुड न्यूज Entertainment News in Hindi Bigg Boss Ott 3 bollywood film Mudassar Khan shivani kumari YouTuber Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment