/newsnation/media/media_files/2025/03/10/9EsqXPz4BbBcMdzun5m6.jpg)
Photograph: (Social Media)
TV Serial Latest News: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) इन दिनों अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका नया अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जल्द ही एक नए शो में नजर आने वाले हैं जिसमें उनकी जोड़ी एक बार फिर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के साथ बनने वाली है.
शो में निभाएंगे ऋषभ (Rishabh) का किरदार
Looks like a new photo of #HarshadChopdapic.twitter.com/NxJwaxbNBD
— Avni (@AvniN9) March 10, 2025
खबरों के अनुसार, इस नए शो में हर्षद चोपड़ा 'ऋषभ' (Rishabh) नाम का किरदार निभाते नजर आएंगे. उनका लुक काफी स्टाइलिश और इन्टेंस है, जिसे देखकर फैंस उन्हें फिर से टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हो गए हैं. उनका ये नया अंदाज पहले से काफी अलग और रिफ्रेशिंग लग रहा है.
ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15: बोल्ड सीन्स देने वाली ये हसीना, रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलती आएंगी नजर?
शिवांगी जोशी के साथ फिर दिखेगी केमिस्ट्री
#HarshadChopda and #ShivangiJoshi's FIRST LOOK from the promo shoot of Sony TV's "Bade Acche Lagte Hain Phir Se"!
— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) March 10, 2025
PC : India Forums@GossipsTvpic.twitter.com/KYLEu0k9WC
हर्षद और शिवांगी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पहले भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. ऐसे में एक बार फिर दोनों को साथ देखने की खबर ने फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है. दोनों की जोड़ी इस शो में एक नई कहानी और नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगी.
ये भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का ताज गौरव खन्ना के सिर, तेजस्वी और निक्की को दी मात
फैंस कर रहे तारीफें और एक्साइटमेंट जाहिर
हर्षद के नए लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कोई उन्हें ‘हॉट’ कह रहा है तो कोई कह रहा है कि ‘ऋषभ’ (Rishabh) के रूप में हर्षद फिर से दिल जीतने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'सिनेमा का जादूगर का ट्रेलर रिलीज, जन्मदिन से पहले दिया फैंस को खास तोहफा
ये भी पढ़ें: 'उड़ने की आशा' में रेणुका की होगी बेइज्जती, सचिन लेगा सायली के लिए स्टैंड