/newsnation/media/media_files/2025/03/09/t3V4C0ucDfRCsOUkIMdL.jpg)
उड़ने की आशा' Photograph: (Social Media)
Udne Ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी मजेदार चल रहा है. शो में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो ने टीआरपी चार्ट में भी छाया हुआ है. शो ने टीआरपी की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया है और नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि 9 मार्च के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
रेणकुा की होगी बेइज्जती
शो में आप देखेंगे कि सायली अपनी फूलों की डिलिवरी करने जाती है, तो घर पर रिया की मॉम आती है और कहती हैं कि मेरी ही वजह से रिया घर पर वापस आई है. वहीं फूलों का ऑर्डर देने के लिए एक औरत आती है, तो वो रेणुका को फूलों वाली कहती है. जिससे कि उसकी रिया की मॉम के सामने बेइज्जती हो जाती है.
सायली के लिए शुरु हुई नई मुसीबत
वहीं रिया की मॉम भी रेणुका के मजे लेती है और उससे गजरे मांगती है. जिससे रेणुका को बहुत बेइज्जती महसूस होती है. वहीं रौशनी उसके पूरे मजे लेती है. वहीं वह झूठी कंप्लेंट करती है. जिसके बाद सायली की दुकान वो लोग ले जाते है. जिसके बाद रेणुका सायली को घर के काम करने के लिए कहती हैं.
सचिन लेगा सायली के लिए स्टैंड
तभी सायली सोच लेती है कि उसकी किस्मत में घर का काम करना ही लिखा हुआ है. वहीं रेणुका सायली की सचिन के सामने बेइज्जती करती है. तभी सचिन के लिए स्टैंड लेता है. वो कहता है कि रौशनी की किस्मत में किचन की कैद नहीं बल्कि आसमान की उड़ान होने चाहिए है. अब देखना ये होगा कि कैसे सचिन सायली की मदद करता है.
ये भी पढ़ें- YRKKH: अभिरा-अरमान को याद सताएगी अपने बच्चे की, शिवानी का दिखेगा प्यार
ये भी पढ़ें- YRKKH की एक्ट्रेस के साथ हुआ हादसा, गर्म तेल में झुलसी एक्ट्रेस