सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का ताज गौरव खन्ना के सिर, तेजस्वी और निक्की को दी मात

गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली जैसे सितारों को पछाड़ते हुए यह खिताब जीता. उनकी शानदार कुकिंग स्किल्स ने जजेस और दर्शकों का दिल जीत लिया.

गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली जैसे सितारों को पछाड़ते हुए यह खिताब जीता. उनकी शानदार कुकिंग स्किल्स ने जजेस और दर्शकों का दिल जीत लिया.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Chef Gaurav Khanna Image

Gaurav Khanna Photograph: (Social Media)

Celebrity MasterChef: टीवी के लोकप्रिय अभिनेता गौरव खन्ना ने रियलिटी कुकिंग शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का खिताब जीत लिया है. उन्होंने फिनाले में तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को कड़ी टक्कर देते हुए यह जीत हासिल की. इस शानदार उपलब्धि से गौरव एक बार फिर दर्शकों के दिलों में छा गए हैं.

शानदार कुकिंग से जीता जजों का दिल

Advertisment

गौरव खन्ना की पकवानों की प्रस्तुति और उनका फ्लेवर सेंस पूरे सीजन में बेमिसाल रहा. फिनाले में उन्होंने जो डिश परोसी. वह सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि प्रस्तुति में भी परफेक्ट थी. जजेस ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि गौरव की कुकिंग में एक अलग ही प्रोफेशनल टच नजर आता है.

तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली भी रहीं मजबूत दावेदार

हालांकि इस मुकाबले में तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली जैसे सितारे भी शामिल थे. दोनों ने भी दमदार प्रदर्शन किया. लेकिन गौरव खन्ना की कुकिंग में जो क्रिएटिविटी और बैलेंस नजर आया. उसने उन्हें बाकी प्रतिभागियों से अलग बना दिया.

ये भी पढ़ें: आईफा अवॉर्ड 2025 में फिल्म 'सेक्टर 36' के लिए विक्रांत मैसी को मिला सम्मान, बोले-दिल से शुक्रगुजार हूं  

फैंस ने दी बधाइयां. सोशल मीडिया पर छाए गौरव

गौरव की जीत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस उन्हें बधाइयों से सराबोर कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि गौरव सिर्फ एक्टिंग ही नहीं. बल्कि कुकिंग में भी माहिर हैं. उन्होंने इस शो के जरिए अपनी एक नई पहचान बनाई है.

ये भी पढ़ें: IIFA 2025 में बेबो का जलवा, करीना कपूर खान करेंगी धमाकेदार परफॉर्मेंस

गौरव बोले- यह सफर मेरे लिए खास रहा

विजेता बनने के बाद गौरव खन्ना ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा. उन्होंने कहा कि कुकिंग हमेशा से उनका शौक रहा है और इस शो ने उन्हें अपनी कला को दिखाने का मंच दिया. उन्होंने अपने फैंस और शो की टीम का भी आभार जताया.

ये भी पढ़ें: आमिर खान जैसा जोखिम कोई नहीं लेता' जावेद अख्तर ने की बेखौफ फिल्ममेकिंग की तारीफ

ये भी पढ़ें: शोले' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे सूरज बड़जात्या, बोले- यह हमारे लिए गर्व की बात है

Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें tv news in hindi gaurav khanna Celebrity MasterChef celebrity masterchef winner gaurav khanna news
Advertisment