गुरु नानक जयंती पर लोगों की सेवा में जुटे ये सेलेब्स, पाया लोगों का आर्शिवाद और प्यार

पूरे देशभर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जी की जयंती मनाई जाती है. कई सेलेब्स इस दिन गुरुद्धारे में अरदास लगाते और प्रसाद बांटते है. हाल ही में शिल्पा शेटी अपने पति राज कुंद्रा के साथ गुरुद्वारे पहुंची है.

पूरे देशभर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जी की जयंती मनाई जाती है. कई सेलेब्स इस दिन गुरुद्धारे में अरदास लगाते और प्रसाद बांटते है. हाल ही में शिल्पा शेटी अपने पति राज कुंद्रा के साथ गुरुद्वारे पहुंची है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सेलेब्स

सेलेब्स

आज गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. हर साल  बॉलीवुड के कई सितारे इस दिन गुरुद्वारे पहुंचकर अरदास लगाते हैं और मत्था टेकते हैं. हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूरे देश में गुरु नानक जी की जयंती बनाई जाती है. वहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और निमरत कौर मुंबई के गुरुद्वारा धन पोठोहार नगर में लोगों की सेवा करती नजर आईं. 

Advertisment

पति संग नजर आई शिल्पा शेट्टी 

गुरुद्वारे में शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा संग बाबा की अरदास लगाती नदर आई है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने लोगों में प्रसाद बांटा. एक्ट्रेस ने पिंक कलर की प्रिंट की कु्र्ती पहनी है और उसके साथ व्हाइट कलर का दुपट्टा कैरी किया है. एक्ट्रेस ने सनग्लासेस भी लगाए हुए है. वहीं एक्ट्रेस ने अपने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ था.

ये भी पढ़ें- सात फेरे लिए बिना ही वीर साहू की पत्नी बन गईं सपना चौधरी, इस वजह से ग्रैंड वेडिंग की ख्वाहिश रह गई अधूरी

ये भी पढ़ें- इन फिल्मों ने साल 2024 में की सबसे ज्यादा कमाई, जानें नंबर 1 पर कौन

पंजाबी लुक में नजर आई निमरत कौर 

निमरत कौर की बात करें तो एक्ट्रेस सादगी भरे पंजाबी लुक में नजर आई. एक्ट्रेस  हर साल गुरुपर्व के मौके पर गुरुद्वारे जाती हैं और सेवा करती हैं. निम्रत ने लाइट ब्लू कलर का सूट पहना हुआ था. वहीं एक्ट्रेस ने अपने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ था. माथा टेकने के बाद उन्होंने सेवा की. उन्होंने पैपराजी को कड़ा प्रसाद बांटा.

ये भी पढ़ें-  Bigg Boss 18: नेशनल टीवी पर चाहत पांडे ने की सारी हदें पार, किया कुछ ऐसा की मच गया बवाल

ये भी पढ़ें- इन एक्टर्स पर थी सानिया मिर्जा की नजर एक के साथ करना चाहती थीं हुकअप, तो एक के साथ शादी

actress shilpa shetty Gurudwara Raj Kundra Shilpa Shetty Nimrat kaur Guru Nanak Jayanti 2024
      
Advertisment