Bigg Boss 18: नेशनल टीवी पर चाहत पांडे ने की सारी हदें पार, किया कुछ ऐसा की मच गया बवाल

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो में चाहत पांडे काफी ज्यादा चर्चा में है. इस शो में उनका दोस्त तो कोई नहीं है, लेकिन दुश्मन बहुत सारे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
चाहत पांडे

चाहत पांडे

बिग बॉस 18 में एक कंटेस्टेंट ऐसी है. जो कि हमेशा चर्चा में रहती है. अपनी हरकतों की वजह से उन्हें बाकी के कंटेस्टेंट का गुस्सा सहना पड़ा है. बिग बॉस 18 के ‘टाइम गॉड’ टास्क में चाहत पांडे ने चुम दरांग को काट लिया. चाहत पांडे ने कभी 
टॉयलेट साफ नहीं किया, तो कभी कप से कॉफी पीकर उसे झूठी कर दी थी, तो कई बार बिना इजाजत के किसी का ब्लैंकेट इस्तेमाल करने पर लोगों को उनसे नफरत हो गई है. शो में उनका कोई भी दोस्त नहीं है. 

Advertisment

चाय के पैकेट पर हुआ बवाल 

बिग बॉस 18 में हुए  ‘टाइम गॉड’ टास्क में शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल और चाहत पांडे को अपनी टोकरी में चाय के पैकेट इकट्ठा करने का टास्क दिया गया था. इस टास्क में जब शिल्पा शिरोडकर का सपोर्ट करने वाली चुम दरांग ने चाहत की टोकरी से चाय के पैकेट छीनने की कोशिश की तब चाहत ने उन्हें पीछे खींच लिया था. 

चाहत ने किया कुछ ऐसा 

चाहत का ये रवैया देख चुम उनपर गुस्सा हो गईं और उन्होंने चाय के पैकेट चाहत के मुंह पर फेंक दिए. उनकी इस हरकत के बाद चाहत भी उनकर भड़क गईं और दोनों एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे. इस हाथापाई के बीच चाहत ने चुम के हाथ पर काट लिया और उनके हाथ पर चाहत के दांत के निशान दिखने लगे.

नेशनल टीवी पर चाहत ने की हदें पार 

जब चुम दरांग ने चाहत पांडे से उनकी इस हरकत को लेकर सवाल किया, तब चाहत पांडे ने चुम को उल्टा जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने चुम को बिलकुल भी नहीं काटा है और अगर वो उन्हें काटतीं, तो उन्हें ये बात याद रहती. इस बीच चाहत ने ये भी कहा कि फिलहाल उन्हें ऐसी कोई भी बात याद नहीं आ रही है, जहां उन्होंने चुम को काटा हो. चाहत की बात सुनकर वहां मौजूद ईशा सिंह भी चुम दरांग के पक्ष में आए आईं और उन्होंने नेशनल टीवी पर ये कंफर्म किया कि घर में हुए टास्क में चाहत ने चुम को काटा था. लेकिन चाहत ने फिर भी उनकी बात मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं ईशा सिंह की बातों पर विश्वास नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ें- इन एक्टर्स पर थी सानिया मिर्जा की नजर एक के साथ करना चाहती थीं हुकअप, तो एक के साथ शादी

Chahat Pandey Bigg Boss 18 Chum Darang eisha singh Bigg Boss 18 House
      
Advertisment