logo-image

रणवीर सिंह की फेवरिट है सलमान खान की यह फिल्म, बॉलीवुड सितारों ने बताया 90s का प्यार

इस कड़ी में सबसे पहले जवाब दिया बाजीगर गर्ल काजोल ने, इसके बाद क्या था बॉलीवुड सितारे एक दूसरे को इस गेम में टैग करने लगे और सभी ने 90 के दशक की अपनी-अपनी फेवरेट फिल्मों के बारे में बताना शुरू कर दिया

Updated on: 15 May 2020, 01:46 PM

नई दिल्ली:

देश में चल रहे लॉकडाउन के वजह से बाकी कामों के साथ-साथ फिल्मों की शूटिंग भी बंद है. आम लोगों की तरह ही बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी परिवार के साथ अपने घरों में समय बिता रहे हैं. कोई टाइमपास करने के लिए सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो शेयर कर रहा है तो कोई गार्डनिंग के. ऐसे में ट्विटर इंडिया ने एक गेम शुरू किया है, इसमें आपको 90 के दशक की अपनी फेवरिट फिल्म बतानी होगी. इस कड़ी में सबसे पहले जवाब दिया बाजीगर गर्ल काजोल ने, इसके बाद क्या था बॉलीवुड सितारे एक दूसरे को इस गेम में टैग करने लगे और सभी ने 90 के दशक की अपनी-अपनी फेवरेट फिल्मों के बारे में बताना शुरू कर दिया. आज हम आपको बताएंगे कि आखिरी सितारों को 90 के दशक की कौन सी फिल्में पसंद हैं.

यह भी पढ़ें; हताश पुलिसवाले को मिली हाईप्रोफाइल मर्डर की जांच की जिम्‍मेदारी, इसी के इर्द-गिर्द घूमती है 'पाताल लोक' की कहानी

सबसे पहले बात करते हैं काजोल की. काजोल ने ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी फेवरिट फिल्म 'कुछ कुछ होता है' और 'प्यार तो होना ही था' है. इसके साथ ही काजोल ने अजय देवगन, आमिर खान, करण जौहर, तनीशा मुखर्जी और शाहरुख खान को टैग किया.

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी फेवरेट फिल्म 'अग्निपथ' है. अभिषेक ने ऋतिक रोशन, रितेश देशमुख और जॉन अब्राहम को टैग किया.

अभिषेक के ट्वीट का जवाब देते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा कि 90 के दशक की उनकी पसंदीदा फिल्म करण- अर्जुन है. उन्होंने यह भी बताया कि ये पहली फिल्म उनके लिए रही है जिसमें उन्होंने स्क्रिप्ट से लेकर फिल्म को असिस्ट करने का काम भी किया था.

यह भी पढ़ें: सलमान खान नहीं होते तो मैं बॉलीवुड में नहीं होती, जरीन खान ने शेयर कीं ये बातें

रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए बताया कि मेरी फेवरिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' और 'हम आपके हैं कौन' है. रितेश ने माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान और करण जौहर को टैग किया.

वहीं अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी फेवरिट फिल्म 'जख्म' है. इसके बाद अजय ने अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन को फेवरिट फिल्म बताने के लिए टैग किया.

अजय के ट्वीट का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, 'धन्यवाद अजय देवगन. तो 90's की मेरी पसंदीदा फिल्म 'संघर्ष' और 'अंदाज अपना अपना' है. मैं इस चीज के लिए रणवीर सिंह और करण जौहर को टैग करता हूं.'

यह भी पढ़ें: Birthaday Special: इस फिल्‍म में माधुरी दीक्षित ने सलमान खान से कही ज्‍यादा फीस ली थी

रणवीर सिंह ने अक्षय कुमार के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, '90 का दशक ही मुझे डिफाइन करता है. मुझे 90 के दशक की हर एक चीज बहुत पसंद है. फिल्म से लेकर फैशन, म्यूजिक और पॉप कल्चर. मेरी पसंदीदा फिल्म है 'जुड़वा' और 'राजा बाबू'. मैं इसके लिए अब अली अब्बास जफर और अर्जुन कपूर को टैग करता हूं.'

करण जौहर ने भी अपनी 90's की फेवरिट फिल्म के बारे ट्वीट करते हुए लिखा, 'हेलो अक्षय, मेरी उस दशक की पसंदीदा फिल्म है 'हम आपके हैं कौन' और 'लम्हे'. मैं अपनी डीडीएलजे को नहीं बता रहा, क्योंकि मैंने खुद उसमें काम किया है.'