हताश पुलिसवाले को मिली हाईप्रोफाइल मर्डर की जांच की जिम्‍मेदारी, इसी के इर्द-गिर्द घूमती है 'पाताल लोक' की कहानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन में बनीं अमेजन प्राइम ओरिजिनल सीरीज 'पाताल लोक' (Paatal Lok) में कुल 9 एपिसोड हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन में बनीं अमेजन प्राइम ओरिजिनल सीरीज 'पाताल लोक' (Paatal Lok) में कुल 9 एपिसोड हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
paatal lok

वेब सीरीज पाताल लोक( Photo Credit : फोटो- @anushkasharma Instagram)

अमेजन प्राइम वीडियो की मच अवेटेड भारतीय ओरिजिनल सीरीज 'पाताल लोक' (Paatal Lok) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचाने लगी है. इस वेब सीरीज में 'आक्रोश', 'खट्टा-मीठा', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सहित कई लोकप्रिय फिल्मों में काम कर चुके जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) इसमें हाथीराम चौधरी बनकर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन में बनीं अमेजन प्राइम ओरिजिनल सीरीज 'पाताल लोक' (Paatal Lok) में कुल 9 एपिसोड हैं. इस वेब सीरीज के रिलीज होते ही ट्विटर पर PaatalLok हैशटैग ट्रेंड होने लगा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सलमान खान नहीं होते तो मैं बॉलीवुड में नहीं होती, जरीन खान ने शेयर कीं ये बातें

इस वेब सीरीज की निर्माता अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सोशल मीडिया पर लिखा, 'सब लोक सब लोग अब देख रहे हैं पाताल लोक.' बेचैन कर देने वाले क्राइम-ड्रामा 'पाताल लोक' (Paatal Lok) की कहानी इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के इर्दगिर्द घूमती है, जो दिल्ली का एक हताश पुलिस वाला है, जिसे एक बेहद हाई प्रोफाइल केस थमा दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: Birthaday Special: इस फिल्‍म में माधुरी दीक्षित ने सलमान खान से कही ज्‍यादा फीस ली थी

कहानी में एक जाने-माने मीडिया टाईकून संजीव मेहरा (नीरज काबी) की हत्या की साजिश के प्रयास में 4 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हाथीराम चौधरी के लिए यह केस एक उलझी हुई भूल-भुलैया बन जाता है. 'पाताललोक' के हाथीराम जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) को जिंदगी के हर मोड़ पर संघर्ष करना पड़ता है, ऐसे में वह अब इन संघर्षों का सामना करते हुए खुद को आगे ले जाने की कोशिश करता है. हाथीराम मेहनती, अपने पेशे के प्रति ईमानदार इंसान है. जिन परिस्थितियों से वह गुजरता है, उसे लगता है कि अब इस चक्रव्यूह को तोड़ना ही पड़ेगा और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. हाथीराम चौधरी खुद को सबके सामने साबित करना चाहता है कि 'हाथीराम असफल इंसान नहीं है'.

Source : News Nation Bureau

Web Series paatal lok
Advertisment