logo-image

सलमान खान नहीं होते तो मैं बॉलीवुड में नहीं होती, जरीन खान ने शेयर कीं ये बातें

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के होने के बावजूद भी यह फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही, लेकिन इससे जरीन के लिए कई अवसर खुले

Updated on: 15 May 2020, 11:36 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने अब से लगभग एक दशक पहले आई फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में कदम रखा था. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के होने के बावजूद भी यह फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकामयाब रही, लेकिन इससे जरीन के लिए कई अवसर खुले. वह खुशी-खुशी इसका श्रेय सलमान को देती हैं क्योंकि उन्होंने ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया. जरीन खान (Zareen Khan) ने मीडिया को बताया, 'इस सफर में कई उतार-चढ़ाव रहे. मैं एक ऐसी इंसान हूं, जिसने इंडस्ट्री का हिस्सा होने का सपना कभी नहीं देखा था. मुझे यह मौका दिलाने के लिए मैं सलमान की शुक्रगुजार हूं. मैंने कभी नहीं सोचा कि उनके बिना मैं फिल्मी दुनिया का हिस्सा बन सकती थी.'

यह भी पढ़ें: Birthaday Special: इस फिल्‍म में माधुरी दीक्षित ने सलमान खान से कही ज्‍यादा फीस ली थी

View this post on Instagram

Maafi mushkil 😜 #JustForFun #ZareenKhan @indiatiktok

A post shared by Zareen Khan 🦄🌈✨👼🏻 (@zareenkhan) on

जरीन खान (Zareen Khan) आगे कहती हैं, 'फिल्मों में आने के लिए मुझे संघर्ष नहीं करना पड़ा, लेकिन इसका हिस्सा बनने के बाद मेरा असली संघर्ष शुरू हुआ. मैं फिल्मी पृष्ठभूमि से ताल्लुक नहीं रखती हूं, इसलिए इंडस्ट्री में काम-काज करने के तरीकों को सीखने में मुझे कुछ वक्त लगा. मैं यह नहीं कहूगी कि अब मुझे यहां दस साल हो गए हैं और मैंने सब कुछ सीख लिया है. सच कहूं, तो मैं अभी भी सीख रही हूं, लेकिन जब मैं पहले आई थी उसकी अपेक्षा आज कुछ बेहतर हूं.'

अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में बात करते हुए जरीन खान (Zareen Khan) कहती हैं, 'मई में लंदन में एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी. एक हॉरर फिल्म और डिजिटल में मेरे डेब्यू शो पर भी काम शुरू करना था. अभी सब कुछ अनिश्चित है. मुझे नहीं पता कि जिंदगी कब पटरी पर आएगी. मौजूदा हालात को देखते हुए, ऐसा लगता है कि चीजों को ठीक होने में वक्त लगेगा - खासकर हमारी इंडस्ट्री में, जहां लोग टीम में रहकर काम करते हैं.'