/newsnation/media/media_files/2025/08/27/shilpa-shetty-3-2025-08-27-12-40-21.jpg)
Shilpa Shetty Photograph: (Instagram)
Shilpa Shetty Ganesh Chaturthi 2025: देशभर में गणेशोत्स्व का त्योहार मनाया जा रहा है. 10 दिन तक रहने वाला ये त्योहार 27 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस त्योहार को खासकर मुंबई में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने घरों में बप्पा का स्वागत किया है. हर साल एक्ट्रेस शिल्प शेट्टी के घर में भी गणेश चतुर्थी के मौके पर रौनक लगती है.लेकिन इस बार एक्ट्रेस बप्पा का स्वागत नहीं कर पाई और उन्होंने अब इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
शिल्पा ने शेयर किया वीडियो
शिल्प शेट्टी (Shilpa Shetty) हर साल अपने घर बप्पा का स्वागत करती हैं और ढोल नगाड़ों के साथ उन्हें विदाई देती है. लेकिन इस साल वो ऐसा नहीं कर पाई. अब अपने इंस्टाग्राम पर शिल्प ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने परिवार के साथ बप्पा की आरती करती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस के हर साल के गणपति पूजा की क्लिप नजर आ रही हैं, किसी में वो डांस करती, किसी में पूजा तो किसी में बप्पा का विसर्जन करती नजर आ रही हैं. ये सब याद करके शिल्पा इमोशनल हो गई हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'इस साल आपके बिना घर अधूरा लग रहा है, पर दिल आपकी दुआओं से भरा है. गणपती बाप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या'
क्यों नहीं किया बप्पा का स्वागत
कुछ दिन पहले शिल्प शेट्टी ने पोस्ट कर बताया था कि वो इस साल गणपति नहीं बना पाएंगी.दरअसल, उनके परिवार में किसी का निधन हो गया है. ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया था- 'प्रिय मित्रों, अत्यंत दुःख के साथ, हमें आपको सूचित करते हुए खेद हो रहा है कि परिवार में किसी प्रियजन की मृत्यु के कारण, इस वर्ष हम गणपति उत्सव नहीं मना पाएंगे. परंपरा के अनुसार, हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे और इसलिए किसी भी धार्मिक उत्सव से परहेज करेंगे. हम आपकी सहानुभूति और प्रार्थनाओं की अपेक्षा करते हैं. आभार सहित, कुंद्रा परिवार.'
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: सोनू सूद से अंकिता लोखंडे तक, गणेश चतुर्थी पर बप्पा को घर लाए ये स्टार्स