Ganesh Chaturthi 2025: सोनू सूद से अंकिता लोखंडे तक, गणेश चतुर्थी पर बप्पा को घर लाए ये स्टार्स

Ganesh Chaturthi 2025: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने गणपति बप्पा का अपने घर पर स्वागत किया. चलिए देखते हैं, कौन-कौन अपने घर बप्पा को लेकर आए.

Ganesh Chaturthi 2025: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने गणपति बप्पा का अपने घर पर स्वागत किया. चलिए देखते हैं, कौन-कौन अपने घर बप्पा को लेकर आए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ganesh Chaturthi 2025 (2)

Ankita Lokhande-Sonu Sood Photograph: (Social Media)

Ganesh Chaturthi 2025: देशभर में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन भक्त पंडाल सजाते हैं और ढोल-नगाड़ों, संगीत और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अपने घरों में बप्पा का स्वागत धूम धाम से करते हैं. खासकर महाराष्ट्र में इस त्योहार का काफी उत्साह देखने को मिलता है. फिल्मी और टीवी सेलेब्स भी ये त्योहार मनाते हैं. भगवान गणेश के परम भक्त माने जाने सेलेब्स ने एक दिन पहले अपने घरों में गणपति बप्पा का स्वागत किया. जिसकी वीडियो वायरल हो रही है. चलिए देखते हैं, कौन-कौन अपने घर बप्पा को लेकर आए.

सोनू सूद ने किया बप्पा का स्वागत

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) हर साल अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं. इस बार भी उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा का स्वागत किया. एक्टर की कई वीडियोज सामने आई हैं, जिनमें से एक में वो बप्पा की मूर्ति को अपनी कार में रखते और आरती करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान सोनू बप्पा की भक्ति में लीन नजर आए.

गुरमीत ने बेटियों संग किया वेलकम

टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी भी भगवान गणेश के परम भक्त माने जाते हैं. कपल ने अपनी बेटियों लियाना और दिविशा के साथ गणपति बप्पा का घर में स्वागत किया है. इस दौरान गुरमीत ने नारियल फोड़कर बप्पा का स्वागत किया.

अंकिता लोखंडे ने की बप्पा की पूजा

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी  बप्पा को घर लेकर आईं. एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ बप्पा का स्वागत किया. इस दौरान एक्ट्रेस गणपति की मूर्ति को टीका लगाती और पूजा करती दिखीं. 

ढोल-नगाड़ों से भारती ने किया बप्पा का स्वागत

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा का घर में स्वागत किया. कपल ने अपने बेटे गोला के साथ मूर्ति की पूजा की पूजा की. सभी लोग इस दौरान बप्पा की भक्ति में लीन नजर आए. ढोल-नगाड़ों के साथ कपल ने बप्पा का स्वागत किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

आरती और हंसिका भी बप्पा को घर लाईं

 टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) और साउथ से बॉलीवुड तक फिल्मों में नजर आई हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने भी धूम-धाम से बप्पा का अपने घर में स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: 'बप्पा' के परम भक्त हैं ये सेलेब्स, घर में खुद बनाते हैं भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Bharti Singh Ankita Lokhande sonu sood Ganesh Chaturthi 2025 Ganesh Chaturthi 2025 subh muhurat
Advertisment