Ganesh Chaturthi 2025: 'बप्पा' के परम भक्त हैं ये सेलेब्स, घर में खुद बनाते हैं भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति

Ganesh Chaturthi 2025: क्या आपको पता है कि कुछ सेलेब्स अपने हाथों से भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाते हैं. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

Ganesh Chaturthi 2025: क्या आपको पता है कि कुछ सेलेब्स अपने हाथों से भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाते हैं. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ganesh Chaturthi 2025 (1)

Raqesh Bapat-Shweta Mahadik Photograph: (Instagram)

Ganesh Chaturthi 2025: हर साल की तरह ही इस साल भी गणेश चतुर्थी का त्यौहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. भगवान गणेश का लोग अपने घरों में स्वागत करने के लिए तैयार हैं. बप्पा की स्थापना घरों के अलावा गली-गली और चौराहों पर भी धूमधाम के साथ की जा रही हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में भी गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल रही हैं. कई सेलेब्स इस त्यौहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ सेलेब्स अपने हाथों से भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाते हैं. चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

राकेश बपत (Raqesh Bapat) 

Advertisment

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी एक्टर राकेश बपत का है, जो हर साल गणपति भगवान की मूर्ति को घर में बनाते हैं. वो हर साल अपनी बनाई गई मूर्ती फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं. राकेश की कलाकारी देखने लायक होती है. एक्टर ने कई लोगों को मूर्ति बनाना सिखाया है और वो इसे लेकर वर्कशॉप भी देते हैं.

ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani)

टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी भी बप्पा की मूर्ति अपने हाथों से बनाते हैं. उन्होंने राकेश बपत से ही मूर्ति बनाना सिखा था. अब वो हर साल अपने दोस्त और एक्टर करण वाही के साथ मिलकर बप्पा की मिट्टी से निर्मित मूर्ति बनाते हैं. इस साल की वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख भी बप्पा के परम भक्त है. उन्हें गणपति उत्सव काफी प्यारा है. वो भी अपने घर में इको फ्रेंडली मूर्ति बनाते हैं. एक्टर ने खुद बप्पा की मूर्ति बनाई है. 

श्वेता महादिक (Shweta Mahadik)

टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक भी हर साल बप्पा की मूर्ति घर में बनाती हैं. एक्ट्रेस एक क्रिएटिव आर्टिस्ट हैं और ढेर सारी चीजें बनाती है. इस बार उन्होंने बप्पा को विराजमान कराने के लिए समंदर वाली थीम बनाई है.

इशिता दत्ता (Ishita Dutta)

बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ की पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की मूर्ति खुद बनाती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी गणेश की मिट्टी की मूर्ति बनाने का वीडियो शेयर किया था. 

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: इन फिल्मों में दिखी गणपति के पर्व की धूम, एक में तो एक्टर को मिला नेशनल अवॉर्ड

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: वो स्टार्स, जिन्होंने निभाया गणेश भगवान का रोल, लिस्ट में मुस्लिम एक्टर भी शामिल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi shweta mahadik Raqesh Bapat Ganesh idol of Rithvik Dhanjani Rithvik Dhanjani celebes Ganesha idol ganesha idol Ganesh Chaturthi 2025 date Ganesh Chaturthi 2025 Ganesh Chaturthi 2025 subh muhurat
Advertisment