/newsnation/media/media_files/2025/08/27/muslim-actor-2025-08-27-11-20-00.jpg)
Salman Khan-Shahrukh Khan-Sara Ali Khan Photograph: (Social Media)
Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम लोगों से लेकर टीवी और बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स हर कोई बप्पा का अपने घर में स्वागत कर रहा है. लेकिन क्या आपको पता है, कई ऐसे सितारे भी हैं जो धर्म से मुस्लिम होने के बावजूद भी हर साल गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को अपने घर में विराजमान करते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. हम आपको ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान धर्म से तो मुस्लिम है, लेकिन वो हर हिंदू त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. एक्टर की पत्नी गौरी हिंदू हैं, ऐसे में उनके बच्चे दोनों धर्म को फॉलो करते हैं. शाहरुख हर साल अपने घर पर गणपति स्थापित करते हैं.
सलमान खान (Salman Khan)
शाहरुख की तरह सलमान खान भी हर हिंदू त्योहार मनाते हैं. खासकर गणपति बप्पा से सलमान का बेहद ही लगाव है. वो हर साल अपने घर पर बप्पा का स्वागत करते हैं और उनकी पूजा-अर्चना भी करते हैं. खान परिवार का हर एक सदस्य इस फेस्टिवल को मनाता है.
हिना खान (Hina Khan)
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान भी मुस्लिम होकर हर एक हिंदू त्योहार मनाती है. एक्ट्रेस दिवाली, होली से लेकर गणेश चतुर्थी भी मनाती हैं. एक्ट्रेस बप्पा के दर्शन करने के लिए लाल बाग भी जाती है. एक्ट्रेस ने इस साल अपने हिंदू बॉयफ्रेंड रॉकी से शादी की थी.
सारा अली खान (Sara Ali Khan)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को आए दिन किसी न किसी हिंदू मंदिर में देखा जाता है. एक्ट्रेस हर साल गणेश भगवान की मूर्ति अपने घर में स्थापित करती हैं. एक्ट्रेस भले ही मुस्लिम है, लेकिन उनकी मां हिंदू हैं और वो बचपन से ही दोनों धर्मों को मानती आई हैं.
सोहा अली खान (Soha Ali Khan)
एक्ट्रेस सोहा अली खान भी गणपति बप्पा की बड़ी भक्त है. एक्ट्रेस ने हिंदू एक्टर कुनाल खेमू से शादी की थी और वो हिंदू धर्म को भी मानती है. सोहा भी अपने घर बप्पा की मूर्ति स्थापित करती हैं. इसके अलावा भी वो कई देवी-देवताओं की पूजा करती हैं.
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: सोनू सूद से अंकिता लोखंडे तक, गणेश चतुर्थी पर बप्पा को घर लाए ये स्टार्स