Entertainment News Live Updates: 'The Raja Saab' से प्रभास का नया लुक आया सामने; ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस

Entertainment News Live Updates: मनोरंजन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News Nation के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड, टीवी से लेकर सेलेब्स की लाइफ से जुड़े हर छोटे से बड़े अपडेट्स मिलेंगे.

Entertainment News Live Updates: मनोरंजन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News Nation के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड, टीवी से लेकर सेलेब्स की लाइफ से जुड़े हर छोटे से बड़े अपडेट्स मिलेंगे.

author-image
Sezal Chand Thakur
एडिट
New Update
Entertainment Live

Entertainment Live Photograph: (News Nation)

  • Jan 08, 2026 12:22 IST

    Entertainment News Live Updates: IMPPA ने पीएम मोदी को लिखा लेटर

    धुरंधर को UAE समेत कई अन्य गल्फ देशों में बैन किया गया है. ऐसे में अब IMPPA ने पीएम मोदी को लेटर लिखा है और फिल्म पर  लगे बैन को हटाने की मांग की है.



  • Jan 08, 2026 11:34 IST

    Entertainment News Live Updates: 'बिग बॉस 19' की दुबई पार्टी से कंटेस्टेंट्स की वीडियो वायरल

    ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स की दुबई में पार्टी हुई थी. इस दौरान कंटेस्टेंट्स के ढेर सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रेह हैं. कोई मस्ती करते तो कोई गाना गाते और डांस करते नजर आया.



  • Advertisment
  • Jan 08, 2026 11:12 IST

    Entertainment News Live Updates: अक्षय कुमार की ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट अनाउंस

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट फाइनली तय हो गई है. फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



  • Jan 08, 2026 10:44 IST

    Entertainment News Live Updates: 'द ब्लफ' से प्रियंका चोपड़ा की फोटोज आई सामने

    प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग  हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्लफ’ से ढेर सारी फोटो पोस्ट की है. फिल्म में एक्ट्रेस एक्शन अवतार में नजर आने वाली है. अब सोशल मीडिया पर ये फोटोज ट्रेंड कर रही हैं.



  • Jan 08, 2026 10:14 IST

    Entertainment News Live Updates: टॉक्सिक का टीजर रिलीज

    यश के 40वें बर्थडे के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर-



  • Jan 08, 2026 09:54 IST

    Entertainment News Live Updates: 40वां बर्थडे मना रहे यश

    टॉक्सिक स्टार यश 8 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में अपने फैंस को यश एक तोहफा देने जा रहे हैं. एक्टर की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज होने वाला है.



  • Jan 08, 2026 09:17 IST

    Entertainment News Live Updates: 'The Raja Saab' से प्रभास का नया लुक आया सामने

     प्रभास की 'द राजा साब' 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में मेकर्स ने रिलीज से एक दिन पहले  फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए फिल्म से प्रभास का नया लुक जारी किया है.



  • Jan 08, 2026 09:06 IST

    Entertainment News Live Updates: जना नायकन की रिलीज टली

    थलापति विजय की आखिर फिल्म जना नायकन की रिलीज फिलहाल टाल दी गई है. यह फिल्म पहले 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब पोस्टपोन कर दी गई है और मेकर्स ने अभी तक नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है. पढ़ें पूरी खबर-



  • Jan 08, 2026 08:16 IST

    Entertainment News Live Updates: निम्रत कौर ने किए महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन

    निम्रत कौर ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया. एक्ट्रेस की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो हाथ जोड़े हुए मंदिर के पास खड़ी नजर आईं.

    Nimrat
    Nimrat Photograph: ((Social Media))



  • Jan 07, 2026 21:03 IST

    Entertainment News Live Updates: धुरंधर ने की इतनी कमाई

    Entertainment News Live Updates: धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुई अपने पहले 33 दिनों में लगभग 781.75 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं , रिलीज के 34वें दिल फिल्म ने लगभग 3.08 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल इंडिया नेट कलेक्शन 784.83 करोड़ तक पहुंच गया है.



  • Jan 07, 2026 20:17 IST

    Entertainment News Live Updates: गौरव खन्ना ने तान्या मित्तल की नकल



  • Jan 07, 2026 19:46 IST

    Entertainment News Live Updates: यश ने शेयर किया पोस्ट

    Entertainment News Live Updates:यश अपने बर्थडे पर फैंस से नहीं मिल सकते हैं. इस खबर की पुष्टि खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया हैं.



  • Jan 07, 2026 18:36 IST

    Entertainment News Live Updates: सक्सेस पार्टी में नजर आई कुनिका सदानंद



  • Jan 07, 2026 17:52 IST

    Entertainment News Live Updates: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुई कृति सेनन



  • Jan 07, 2026 17:18 IST

    Entertainment News Live Updates: विक्की कौशल-कटरीना कैफ ने शेयर की बेटे झलक

    Entertainment News Live Updates: विक्की कौशल और कटरीना कैफ हाली ही मम्मी-पापा बने. इस बीच कपल ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें अपने बेटे की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है. साथ बेटे का नाम भी रिवील किया है. पोस्ट के साथ कपल ने एक कैप्शन लिखा है, 'हमारी उम्मीद की किरण 'विहान कौशल' दुआएं कबूल हुईं, ज़िंदगी खूबसूरत है,हमारी दुनिया पल भर में बदल गई, शब्दों से परे आभार.'



  • Jan 07, 2026 16:50 IST

    Entertainment News Live Updates: 37 साल बाद अलविदा कहने जा रहा है 'डोरेमोन'

    साल 1989 में शुरू हुआ डोरेमोन कार्टून अब 37 साल बाद RCTI पर अलविदा कहने जा रहा है. साल 2026 तक इस कार्टून ने लाखों लोगों को एंटरटेन किया है. लेकिन अब ये शो पूरी तरह से बंद होने जा रहा है.



  • Jan 07, 2026 16:03 IST

    Entertainment News Live Updates: टॉक्सिक का नया पोस्टर रिलीज

    यश की फिल्म टॉक्सिक का एक और पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें आग की लपटो के बीच से निकलते यश नजर आ रहे हैं. इसी के साथ मेकर्स ने बताया कि यश के 40वें जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा.



  • Jan 07, 2026 14:48 IST

    Entertainment News Live Updates: विराट कोहली ने पहली A नाम की स्वेटर

    विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में दिखे. इस दौरान क्रिकेटर अपने स्वेटर पर अपनी पत्नी और अनुष्का शर्मा के नाम को फ्लॉन्ट करते दिखे. क्रिकेटर की स्वेटर पर A बना हुआ था.



  • Jan 07, 2026 13:55 IST

    Entertainment News Live Updates: इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर बाबिल का पोस्ट

    इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी पर बाबिल ने पिता संग दो तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें वो इरफान के साथ एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं. दूसरी में इरफान और बाबिल आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में बाबिल ने लिखा- 'आपकी तस्वीरें. मेरी तस्वीरें (मैं उन पर कूदने और उनकी पीठ पर सो जाने से पहले ‘सोफा मोड एक्टिवेटेड’ कहता था).’



  • Jan 07, 2026 13:47 IST

    Entertainment News Live Updates: भारती ने पैप्स को बांटी मिठाई

    बेटे के जन्म के बाद भारती सिंह को पहली बार लॉफ्टर शेफ के सेट पर लौटी. इस दौरान भारती ने सभी पैप्स को अपने हाथों से मिठाई बांटी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.



  • Jan 07, 2026 13:26 IST

    Entertainment News Live Updates: स्पॉट हुई कॉमेडियन भारती सिंह



  • Jan 07, 2026 12:53 IST

    Entertainment News Live Updates: रोम-कोम फिल्म पर दीपिका ने किया रिएक्ट

    दीपिका पादुकोण ने अपने बर्थडे मीटअप के दौरान रणबीर कपूर के रोम-कोम फिल्म को लेकर चल रहे रूमर पर रिएक्ट किया. एक्ट्रेस ने कहा कि रोम-कोम लोग दोबारा देखना चाहते हैं और वो इसमें काम करने के बारे में सोच रही हैं. हालांकि, इस पर अभी कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.



  • Jan 07, 2026 12:17 IST

    Entertainment News Live Updates: समांथा रुथ प्रभु की नई फिल्म को पोस्ट आउट

    समांथा रुथ प्रभु की नई फिल्म ‘Maa Inti Bangaaran’ का ऐलान हुआ है. इसमें एक्ट्रेस को एक्शन मोड में देखा जा सकता है. पोस्टर के साथ बताया गया है कि फिल्म का टीजर और ट्रेलर 9 जनवरी, 2026 को रिलीज किया जाएगा.



  • Jan 07, 2026 12:14 IST

    Entertainment News Live Updates: देवोलीना ने लिया नया घर

    टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने नया घर लिया है. एक्ट्रेस ने अपने घर के अंदर की फोटोज फैंस के साथ शेयर की है. पढ़ें पूरी खबर-



  • Jan 07, 2026 11:51 IST

    Entertainment News Live Updates: 'ब्रिजर्टन' के चौथे सीजन का पोस्टर रिलीज

    नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘ब्रिजर्टन’ के चौथे सीजन का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस सीजन में येरिन हा के रहस्यमय किरदार की झलक देखने को मिली है. 



  • Jan 07, 2026 10:59 IST

    Entertainment News Live Updates: 'बिग बॉस 19' की सक्सेस पार्टी में अमाल मलिक ने गाया गाना

    दुबई में ‘बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी में अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट के लिए गाना गाया है. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.



  • Jan 07, 2026 09:54 IST

    Entertainment News Live Updates: रश्मिका ने अमाल्फी ट्रिप की फोटोज की शेयर

    रश्मिका मंदाना ने न्यू ईयर इटली में सेलिब्रेट किया था. अब एक्ट्रेस ने अमाल्फी ट्रिप की फोटोज भी शेयर कीं. बता दें, कि एक्ट्रेस विजय देवरकोड़ा संग शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं और विजय ने भी अपना नया साल इटली में मनाया है.



  • Jan 07, 2026 09:07 IST

    Entertainment News Live Updates: डेजी शाह के घर के पास लगी आग

    एक्ट्रेस डेजी शाह ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके घर की साइड वाली बिल्डिंग में आग लगी है. वीडियो में डेजी गुस्से मे नजर आ रही हैं. 



  • Jan 07, 2026 08:40 IST

    Entertainment News Live Updates: 'इक्कीस' ने कितना कलेक्शन किया ?

    अगस्त्य नंदा की फिल्म‘इक्कीस’ ने रिलीज के छठे दिन 1.50 करोड़ की कमाई की. जिसके साथ ही भारत में फिल्म की अब तक की कमाई 23 करोड़ हो गई है और  दुनिया भर में फिल्म ने 29.5 करोड़ कमा लिए हैं. पढ़ें पूरी खबर-



  • Jan 07, 2026 08:38 IST

    Entertainment News Live Updates: 'धुरंधर' ने कितनी की कमाई?

    रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने 33वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद भारत में फिल्म ने अब तक 781.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 1220 करोड़ पहुंच गई है. पढ़ें पूरी खबर-



  • Jan 07, 2026 08:36 IST

    Entertainment News Live Updates: करीना कपूर ने वेकेशन फोटोज की शेयर

    करीना कपूर परिवार के साथ न्यू ईयर वेकेशन पर गई थी. अब एक्ट्रेस ने वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो स्नोफॉल को एंजॉय करती दिखीं. फोटोज में एक्ट्रेस के साथ उनके बच्चे जेह और तैमूर भी नजर आ रहे हैं.



  • Jan 07, 2026 08:35 IST

    Entertainment News Live Updates: बिपाशा बसु का बर्थडे आज

    बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु 7 जनवरी को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. बिपाशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. साल 2016 में उन्होंने करण सिंह ग्रोवर से शादी की और फिलहला वो एक्टिंग से दूर हैं और बेटी के साथ लाइफ एंजॉय कर रही हैं.



Border 2 Yash dhurandhar Ikkis
Advertisment