Friday OTT Release: 'दे दे प्यार दे 2' से लेकर 'हनीमून से हत्या' तक, इस हफ्ते रिलीज हो रही ये फिल्में-सीरीज

Friday OTT Release: हर हफ्ते ओटीटी पर ढेर सारी फिल्में और सीरीज रिलीज की जाती है. इस हफ्ते क्या-क्या कंटेंट फैंस को देखने को मिलेगा, चलिए जानते हैं.

Friday OTT Release: हर हफ्ते ओटीटी पर ढेर सारी फिल्में और सीरीज रिलीज की जाती है. इस हफ्ते क्या-क्या कंटेंट फैंस को देखने को मिलेगा, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Friday OTT Release

Friday OTT Release Photograph: (T-Series/Zee Studios)

Friday OTT Release: फिल्मी प्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन ढेर सारी नई सीरीज और फिल्में सिनेमाघरों और ओटीटी पर रिलीज की जाती है. अगर आप को घर बैठकर अपना वीकेंड बिताना पसंद और थिएटर की जगह ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद है तो हम आपके लिए इस हफ्ते की लिस्ट लेकर आ गए है. तो चलिए जानते हैं, इस वीकेंड पर क्या-क्या कंटेंट ओटीटी पर रिलीज होने जा रहा है.

Advertisment

दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2)

इस लिस्ट में पहला नाम अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की  'दे दे प्यार दे 2' का है. ये फिल्म साल 2019 में आई  'दे दे प्यार दे' की सीक्वल है और सिनेमाघरों के बाद अब ये 9 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज होगी. इस फिल्म को आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

फ्रीडम एड मिडनाइट सीजन 2 (Freedom At Midnight)

सिद्धांत गुप्ता, राजेंद्र चावला और चिराग वोहरा की फ्रीडम एड मिडनाइट सीरीज का सीजन 2 आ रहा है. पहले सीजन में जहां भारत की स्वतंत्रता से पहले हुई राजनीतिक नेगोशिएशन के बारे में दिखाया गया था. वहीं, दूसरे सीजन में उथल-पुथल भरे महीनों को दिखाया गया है.ये  ऐतिहासिक ड्रामा  9 जनवरी से सोनी लिव पर देख सकते हैं.

पीपल वी मीट ऑन वेकेशन (People We Meet On Vacation)

एमिली बैडर और टॉम ब्लिथ स्टारर ये रोमांटिक कॉमेडी हॉलीवुड फिल्म भी इस हफ्ते आप घर बैठकर देख सकते हैं. ये फिल्म दोस्तों की लाइफ की कहानी बयां करती है और इसे भी आप  9 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

मास्क (Mask)

तमिल थ्रिलर  फिल्म मास्क में केविन और एंड्रिया जेरेमिया लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म  एक भ्रष्ट प्राइवेट जासूस की कहानी है, जो एक मिस्टीरियल नकाबपोश गैंग से धन की वसूली की कोशिश करते हुए एक डकैती में फंस जाता है. इसे 9 जनवरी से जी5 पर स्ट्रीम किया जाएगा.

हनीमून से हत्या (Honeymoon Se Hatya) 

हनीमून से हत्या सीरीज रियल हत्याओं पर आधारित एक क्राइम डॉक्यूमेंट्री है. इस सीरीज में शादी के बंधन के पीछे छिपे मन के काले सच को दिखाया गया है. ये फिल्म 9 जनवरी से ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी. इसमें कई अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- Thalapathy Vijay की फैन हैं 'द राजा साब' की ये एक्ट्रेस, खूबसूरती और सादगी पर फीदा है फैंस

Ott Release
Advertisment