Thalapathy Vijay की फैन हैं 'द राजा साब' की ये एक्ट्रेस, खूबसूरती और सादगी पर फीदा है फैंस

The Raja Saab Actress: प्रभास की फिल्म द राजा साब में एक दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हसीनाएं नजर आने वाली है. जिनमें से एक थलापति विजय की फैन है. चलिए जानते हैं, उनके बारे में-

The Raja Saab Actress: प्रभास की फिल्म द राजा साब में एक दो नहीं, बल्कि तीन-तीन हसीनाएं नजर आने वाली है. जिनमें से एक थलापति विजय की फैन है. चलिए जानते हैं, उनके बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Malavika Mohanan

Malavika Mohanan Photograph: (Malavika Mohanan (Instagram))

The Raja Saab Actress: बॉलीवुड से लेकर साउथ स्टार्स के लाखों फैंस होते हैं. फैंस अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये एक्टर्स खुद भी एक दूसरे के फैन होते है. जी हां, हम आपको प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'द राजा साब' की उस एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जो थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फैन हैं. वहीं, एक्ट्रेस की खुद इतनी फैन फॉलोइंग हैं, कि लोग उनकी खूबसरती और सादगी की तारीफ करते नहीं थकते हैं. 

Advertisment

कौन हे राजा साब की ये एक्ट्रेस? 

प्रभास की राजा साब में तीन हसीनाएं एक साथ नजर आने वाली है, जिनमें निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) और रिद्धि कुमार का नाम शामिल हैं. इनमें से जो एक्ट्रेस थलापति विजय की फैन हैं उनका नाम मालविका मोहनन है. हाल ही में एक इवेंट में एक्ट्रेस ने खुद कहा था कि वो थलपति फैन गर्ल हैं. एक्ट्रेस ने विजय के साथ साल 2021 में आई फिल्म मास्टर में काम किया था. मालविका, विजय को ‘विजय सर’ कहकर सम्मान देती हैं और दोनों के बीच दोस्ती का अच्छा बॉन्ड भी है. 

मालविका की भी है तगड़ी फैन फॉलोइंग

वहीं, मालविका की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. मालविका 31 साल की है और वो साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की तमाम हसीनाओं को टक्कर देती हैं. मालविका की फैन फॉलोइंग की बात करें तो फैंस उनकी कातिलाना अदाओं, खूबसूरती और सादगी के दीवाने हैं. एक्ट्रेस कुछ भी पहनती हैं तो उसे काफी अच्छी तरह से कैरी करती हैं. मालविका की ये खासियत उन्हें एक यूनिक और खूबसूरत स्टार बनाती हैं. मालविका मोहनन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2013 में मलयालम फिल्म 'पट्टाम पोल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस को कई हिट फिल्मों में देखा जा चुका है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली, मुंबई या फिर विदेश नहीं, इन जंगलों में शूट करना पसंद करते हैं प्रभास, जानें कहां हुई 'The Raja Saab' की शूटिंग?

Thalapathy Vijay Malavika Mohanan The Raja Saab
Advertisment