दिल्ली, मुंबई या फिर विदेश नहीं, इन जंगलों में शूट करना पसंद करते हैं प्रभास, जानें कहां हुई 'The Raja Saab' की शूटिंग?

Prabhas The Raja Saab Shooting: प्रभास अपनी फिल्म द राजा साब को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में जानते हैं इस फिल्म की शूटिंग कहां हुई थी और एक्टर का फेवरेट शूट स्पॉट कहां है.

Prabhas The Raja Saab Shooting: प्रभास अपनी फिल्म द राजा साब को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में जानते हैं इस फिल्म की शूटिंग कहां हुई थी और एक्टर का फेवरेट शूट स्पॉट कहां है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Prabhas

Prabhas Photograph: (People Media Factory)

Prabhas The Raja Saab Shooting: ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास (Prabhas) की मच अवेडेट फिल्म 'द राजा साब' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं.  मारुति के डायरेक्‍शन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का कुछ समय पहले ही ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसके बाद फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. अब ये फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म की शूटिंग कहां हुई थी, साथ ही ये भी बताएंगे कि प्रभास को अपनी फिल्में शूट करना कहां पसंद हैं.

Advertisment

ये है प्रभास का फेवरेट शूटिंग स्पॉट? 

प्रभास ने अपने करियर में ढेर सारी फिल्में की है, जिसके लिए वो दुनियाभर में शूटिंग कर चुके हैं. लेकिन एक्टर को दिल्ली, मुंबई या फिर विदेशों में शूटिंग करना पसंद नहीं है. जी हां, प्रभास को जंगलो में अपनी फिल्में शूट करना पसंद है. खासतौर पर वो केरल के जंगल और अथिरापल्ली झरनों (Athirappilly Falls) के आसपास शूटिंग करना पसंद करते हैं. यहां की सुंदरता एक्टर को काफी पसंद है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन झरनों और जंगलों के पास ही प्रभास ने अपनी फिल्म बाहुबली शूट की थी, जो उनके करियर की अब तक की सबसे पॉपुलर फिल्म है और इसी फिल्म ने एक्टर को पैन इंडिया स्टार बनाया था.

कहां हुई द राजा साब की शूटिंग?

प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' (The Raja Saab) की शूटिंग की बात करे तो ये हैदराबाद में की गई है. फिल्म को अजीजनगर में पीपल मीडिया फैक्ट्री के विशाल कस्टम सेट पर शूट किया गया है, ये भारत का सबसे बड़ा इनडोर फिल्म सेट है, जिसमेंकई कमरे, ड्राइंग रूम, डाइनिंग एरिया और लाइब्रेरी के साथ एक पूरी हवेली है. इसके अलावा फिल्म  'द राजा साब'  के अंतिम शेड्यूल और कुछ गानों को ग्रीस पर फिलमाया गया है.  वहीं, फिल्म की बात करे तो ये 9 जनवरी को रिलीज होगी और इसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, मालविका मोहनन, ब्रह्मानंदम जैसे कलाकार नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- The Raja Saab Cast Fees: ‘राजा साब’ के लिए प्रभास ने वसूली कितनी फीस? संजय दत्त समेत अन्य स्टार्स की भी जान लें रकम

Prabhas The Raja Saab
Advertisment