The Raja Saab Cast Fees: ‘राजा साब’ के लिए प्रभास ने वसूली कितनी फीस? संजय दत्त समेत अन्य स्टार्स की भी जान लें रकम

The Raja Saab Cast Fees: प्रभास की फिल्म द राजा साब 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में जानते हैं इस फिल्म के लिए स्टार्स ने कितनी फीस वसूली है.

The Raja Saab Cast Fees: प्रभास की फिल्म द राजा साब 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में जानते हैं इस फिल्म के लिए स्टार्स ने कितनी फीस वसूली है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
The Raja Saab

The Raja Saab Photograph: (People Media Factory)

The Raja Saab Fees: ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास (Prabhas) की मच अवेडेट फिल्म 'द राजा साब' काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं.  मारुति के डायरेक्‍शन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का कुछ समय पहले ही ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसके बाद फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt), मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है, ऐसे में जानते हैं, इस फिल्म के लिए स्टार्स ने कितनी फीस वसूली है.

Advertisment

प्रभास (Prabhas)

फिल्म द राजा साब में प्रभास लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ऐसे में इस 500 करोड़ी बजट की फिल्म के लिए एक्टर ने 100 करोड़ फीस चार्ज की है. बता दें, वैसे तो प्रभास एक फिल्म के लिए 150 करोड़ चार्ज करते हैं, लेकिन राजा साब के लिए उनकी फीस में कटौती देखने को मिली है.

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

द राजा साब में संजय दत्त विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए एक्टर को 5-6 करोड़ रुपए फीस मिली है.

ये भी पढ़ें- Border 2 के ‘घर कब आओगे’ गाने में दिखें अक्षय खन्ना? जानें क्या है वायरल फोटो की सच्चाई 

निधि अग्रवाल (Nidhhi Agerwal)

फिल्म द राजा साब में प्रभास  के साथ लीड रोल में निधि अग्रवाल नजर आने वाली है.  प्रभास के साथ निधि की ये पहली फिल्म है, इसके लिए एक्ट्रेस को 1.2-1.5 करोड़ फीस मिली है.

रिद्धि कुमार (Riddhi Kumar)

रिद्धि कुमार भी फिल्म में एक्ट्रेस के रोल में नजर आने वाली है. इस फिल्म में में काम करने के लिए उन्होंने 3 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.

मालविका मोहनन (Malavika Mohanan)

द राजा साब में निधि और रिद्धि के अलावा मालविका मोहनन भी लीड रोल में नजर आएंगी.  मालविका भी पहली बार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इस फिल्म के लिए उन्हें  2 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

ब्रह्मानंदम (Brahmanandam)

साउछ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और फेमस कॉमेडियन ब्रह्मानंदम भी फिल्म द राजा साब का हिस्सा है. इस फिल्म के लिए एक्टर को  80 लाख रुपए फीस मिली है.

ये भी पढे़ं- 'आजादी दिला सकते हैं, तो खुद के लिए लड़ भी सकते हैं', Border 2 के इवेंट पर बांग्लादेश पर बोले वरुण धवन

Prabhas The Raja Saab The Raja Saab Cast Fees
Advertisment