/newsnation/media/media_files/2026/01/03/varun-dhawan-2026-01-03-10-27-29.jpg)
Varun Dhawan Photograph: (Viral Bhayani)
Varun Dhawan on Bangladesh: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में वरुण के साथ सनी दओल (Sunny Deol), अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार नजर आएंगे. इस बीच फिल्म का लेटेस्ट गाना ‘घर कब आओगे’ (Ghar Kab Aaoge) रिलीज किया गया. गाने के लॉन्च इवेंट में वरुण धवन ने फिल्म को लेकर बात की. लेकिन इस दौरान एक्टर की जिस बात ने लोगों का ध्यान खींचा वो था बांग्लादेश से जुड़ा मुद्दा. चलिए जानते हैं, बांग्लादेश को लेकर क्या बोले वरुण धवन?
वरुण धवन ने क्या कहा?
बॉर्डर 2 के इवेंट पर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने बताया कि आर्म्ड फोर्सेस का किरदार निभाने की ख्वाहिश उनके मन में फिल्म बॉर्डर देखकर आई थी. एक्टर ने कहा- 'बचपन में मैंने बॉर्डर देखी थी और मेरे दिल में एक ख्वाहिश पैदा हुई थी कि मैं आर्म्ड फोर्सेस का किरदार निभाऊं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि बॉर्डर 2 बनेगी और मैं इस फिल्म का हिस्सा बनूंगा.' वहीं, 1971 के युद्ध को याद करते हुए एक्टर ने कहा- 'एक ओर हम 1971 में दूसरे देश को आजादी दिला सकते हैं तो उसी वक्त हम अपनी खुद की आजादी के लिए भी लड़ सकते हैं.'
बॉर्डर-2 फिल्म के गाने के लॉन्च पर एक्टर वरुण धवन ने बांग्लादेश को लेकर ये क्या कह दिया?
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) January 3, 2026
.
.
.#Border2#varundhawanpic.twitter.com/S1wirhUId6
बांग्लादेश-भारत के बीच तनाव
बता दें, वरुण धवन का ये बयान तब सामने आया है, जब बांग्लादेश-भारत के बीच तनाव चल रहा है. बांग्लादेश में कुछ दिनों पहले हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद से पूरे देश में हिंसा भड़क गई है. इसके बाद दो हिंदुओं की ओर हत्या की गई. जिसके बाद से माहौल बहुत गर्मा गया और इसके विरोध में भारत में भी प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में अब वरुण धवन का 1971 युद्ध का जिक्र करना और बांग्लादेश को आजादी दिलाने की बात कहना, इस ओर इशारा कर रहा है कि एक्टर भी इस मुद्दे को लेकर भड़के हुए हैं. वहीं, फिल्म बॉर्डर 2 की बात को तो ये 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सनी देओल ने बचपन में ही देख लिया था 'Border' जैसी फिल्म करने का सपना, पापा धर्मेंद्र की वजह से हुए थे इंस्पायर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us