/newsnation/media/media_files/2026/01/03/sunny-deol-dharmendra-2026-01-03-09-04-59.jpg)
Sunny Deol-Dharmendra Photograph: (Viral Bhayani Instagram)
Sunny Deol Border 2: सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बीती रात फिल्म का लेटेस्ट गाना ‘घर कब आओगे’ (Ghar Kab Aaoge) रिलीज किया गया. इस दौरान लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने फिल्म से जुड़े बाते लोगों के साथ शेयर की. इतना ही नहीं, एक्टर ने ये भी बताया कि जब वो छोटे थे तो तभी से बॉर्डर जैसी फिल्म करना चाहते थे. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) का भी जिक्र किया. चलिए जानते हैं सनी देओल ने क्या कुछ कहा?
धर्मेंद्र की वजह से कैसे हुए इंस्पायर्ड?
दरअसल, बॉर्डर 2 के गाने ‘घर कब आओगे’ के लॉन्च इवेंट में सनी देओल के साथ फिल्म की अन्य कास्ट भी नजर आई. इस दौरान सनी देओल ने बताया कि उन्हें अपने पापा की वजह से बॉर्डर करने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा- 'कैसे हैं आप लोग? जब से मैंने ‘बॉर्डर’ (Border) की है तभी से मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं. बॉर्डर करने से पहले मैंने पापा की ‘हकीकत’ (Haqeeqat) देखी थी, वो फिल्म मुझे बहुत प्यारी लगी थी. तब मैं बहुत छोटा था, जब मैं बड़ा हुआ तो मैंने तय किया कि मैं भी पापा जैसी ही एक फिल्म करूंगा.'
बॉर्डर करने का ऐसे बनाया प्लान
बातचीत के दौरान सनी देओल ने आगे कहा- 'जेपी दत्ता साहब के साथ फिर मैंने बात की और प्लान बनाया कि हम दोनों मिलकर ऐसे ही विषय पर फिल्म बनाएंगे और ये विषय इतना प्यारा है कि आज तक आप सबके दिलों में बसा हुआ है. जब से मैं एक्टर बना, तभी से मैं इस मुद्दे पर फिल्म बनाना चाहता था. जेपी दत्ता और मैंने इस कहानी पर सहमति जताई और बाद में ये फिल्म लोगों के दिलों पर छा गई.' इस दौरान सनी देओल बेहद इमोशनल नजर आए. वो इतना ज्यादा भावुक हो गए थे की अच्छे से बात नहीं कर पाए. उन्होंने कहा- 'मैं आगे और कुछ नहीं बोल पाऊंगा मेरा दिमाग हिल गया है.'
ये भी पढ़ें- Ghar Kab Aaoge Song: बॉर्डर 2 का 'घर कब आओगे' गाने का वीडियो जारी, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us