Ghar Kab Aaoge Song: बॉर्डर 2 का 'घर कब आओगे' गाने का वीडियो जारी, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

Ghar Kab Aaoge Song: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का फैंस बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' रिलीज कर दिया गया है.

Ghar Kab Aaoge Song: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का फैंस बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच फिल्म 'बॉर्डर 2' का गाना 'घर कब आओगे' रिलीज कर दिया गया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Ghar Kab Aaoge song Out from Sunny deol Varun Dhawan Border 2 Film

Photograph: (Tseries)

Ghar Kab Aaoge Song: फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर दर्शकों का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इस इंतजार को थोड़ा कम करते हुए फिल्म का मोस्ट अवेटेड गाना घर कब आओगे रिलीज कर दिया गया है. पहले गाने का ऑडियो वर्जन सामने आया जिसके बाद अब सॉन्ग का वीडियो रिलीज किया गया है लेकिन सॉन्ग के इस नए वर्जन को लेकर फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. 

Advertisment

बॉर्डर 2 का गाना हुआ रिलीज 

'घर कब आओगे' गाने को अनु मलिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने की सबसे खास बात इसकी दमदार आवाजें हैं. इसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा जैसे बड़े सिंगर्स की आवाज सुनने को मिलती है. चारों की आवाज मिलकर गाने को और ज्यादा असरदार बना देती है. गाने के बोल देशभक्ति से भरे हुए हैं. 

'पहले वाले की टक्कर नहीं कर सकता'

अगर पुराने घर कब आओगे गाने की बात करें, तो मेकर्स ने पुराने गाने की 'आत्मा' को बरकरार रखने की पूरी कोशिश की है. गाने के लिरिक्स पूरी तरह से अलग हैं और म्यूजिक में भी बदलाव किया है लेकिन कुछ धुनें वही रखी गई हैं ताकि पुरानी यादें ताजा हो सकें. करीब 10 मिनट लंबे इस गाने में देश की मिट्टी, मां, परिवार और माथे की बिंदी तक की बात की गई है. वहीं इस सॉन्ग के रिलीज पर कई फैंस खुश नजर आ रहे हैं तो कई नाराज दिख रहे हैं. एक यूजर पोसेट के कमेंट सेक्शन में लिखा कि, 'पहले वाले की टक्कर नहीं कर सकता'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'ओल्ड सॉन्ग ओल्ड सॉन्ग होता है.' एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा कि, 'पुराने दिन याद आ गए.’

ये भी पढ़ें: CID बहू के अवतार में Amrapali Dubey, नए साल पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज

Varun Dhawan Sunny Deol Border 2
Advertisment