CID बहू के अवतार में Amrapali Dubey, नए साल पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज

Amrapali Dubey Upcoming Bhojpuri Film Poster: आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म 'सी आई डी बहू' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में आम्रपाली लुक देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है आम्रपाली दुबे का ये लुक.

Amrapali Dubey Upcoming Bhojpuri Film Poster: आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म 'सी आई डी बहू' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में आम्रपाली लुक देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है आम्रपाली दुबे का ये लुक.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
amrapali-dubey-upcoming-bhojpuri-cid-bahu-film-poster-release

Amrapali Dubey Upcoming Bhojpuri Film Poster Instagram

Amrapali Dubey Upcoming Bhojpuri Film Poster: नए साल की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा के फैंस के लिए खास बन गई है. आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म 'सी आई डी बहू' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में आम्रपाली दुबे बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. फिल्म के इस पोस्टर ने दर्शकों के बीच एक्ससिटेमेंट बढ़ा दी है. पोस्टर देखकर साफ़ समझ आता है कि ये फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि सस्पेंस और थ्रिल से भी भरपूर होने वाली है. 

Advertisment

पोस्टर में आम्रपाली का लुक 

पोस्टर में आम्रपाली के एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में मैग्निफाइंग ग्लास लिए वो किसी केस की जांच करती दिख रही हैं. लाल साड़ी, घूंघट और तेज निगाहों  के साथ एक्ट्रेस का लुक काफी दमदार लग रहा है. वहीं ये फिल्म श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है जिसके निर्माता प्रेम राय हैं. मेकर्स का कहना है कि 'सी आई डी बहू' भोजपुरी सिनेमा की आम फिल्मों से अलग होगी. इसमें एक बहु के किरदार को जांच अधिकारी के रूप में दिखाया गया है जो अपने परिवार और समाज से जुड़े राज़ खोलती नजर आएगी. 

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लगे हैं. फैंस आम्रपाली दुबे के इस नए रोल की खूब तारीफ कर रहे हैं. कोई एक्ट्रेस को 'डेंजर बहू' बता रहा है तो कोई फिल्म को सुपरहिट बता रहा है. फिल्म का निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. आम्रपाली के साथ फिल्म में कई जाने-पहचाने कलाकार नजर आएंगे. अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी इंडस्ट्री में गानों के टाइटल को लेकर छिड़ी जंग, पवन सिंह और खेसारी के बाद अक्षरा सिंह का पलटवार

amrapali dubey bhojpuri film
Advertisment