Border 2 के ‘घर कब आओगे’ गाने में दिखें अक्षय खन्ना? जानें क्या है वायरल फोटो की सच्चाई

Akshaye Khanna Border 2: ‘बॉर्डर 2’ के नए गाने ‘घर कब आओगे’ से एक्टर अक्षय खन्ना की एक फोटो वायरल हो रही है. चलिए जानते हैं, क्या है इसकी सच्चाई.

Akshaye Khanna Border 2: ‘बॉर्डर 2’ के नए गाने ‘घर कब आओगे’ से एक्टर अक्षय खन्ना की एक फोटो वायरल हो रही है. चलिए जानते हैं, क्या है इसकी सच्चाई.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Border 2

Border 2 Photograph: (Social Media X)

Akshaye Khanna Border 2: सनी देओल (Sunny Deol) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. बीती रात फिल्म का लेटेस्ट गाना ‘घर कब आओगे’ (Ghar Kab Aaoge) रिलीज किया गया. जो इस समय सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ये गाना सुनकर लोगों की पुरानी यादे ताजा हो गई है. इस बीच अब धुरंधर एक्टर और बॉर्डर में नजर आए अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वह भी इस गाने का हिस्सा हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है सच्चाई.

Advertisment

‘घर कब आओगे’ गाने में दिखें अक्षय खन्ना?

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इस समय फिल्म धुरंधर की वजह से छाए हुए हैं. फिल्म में रहमान डकैत के रोल निभाने के लिए अक्षय खन्ना की एक्टिंग की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके गाने से लेकर एक्सप्रेशन्स लोगों को काफी पसंद आए. इस बीच बॉर्डर 2 को लेकर भी खबर आ रही थी कि क्या पहले पार्ट की तरह अक्षय खन्ना भी इसका हिस्सा होंगे. मेकर्स की ओर से तो इसे लेकर कोई बात सामने नहीं आई. लेकिन हाल ही में बॉर्डर 2 के गाने ‘घर कब आओगे’ से जुड़ी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें अक्षय खन्ना नजर आ रहे है. ऐसे में लोग कंफ्यूज हो गए है कि क्या अक्षय खन्ना भी इस गाने में हैं. लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.

Border 2
Border 2 Photograph: (Social Media X)

क्या है अक्षय खन्ना की फोटो की सच्चाई?

‘बॉर्डर 2’ के इस गाने ‘घर कब आओगे’ से वायरल हुई अक्षय खन्ना की फोटो की बात की जाए तो ये एक फेक फोटो है, जो एआई से बनाई गई है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. असल में अक्षय इस फिल्म का हिस्सा नहीं है. हालांकि कहा जा रहा है कि फिल्म में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी  का एक ट्विस्ट  के साथ कैमियो हो सकता है. फिलहाल मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी है. बॉर्डर 2 की बात करें तो अभी तक फिल्म का टीजर और गाना  रिलीज किया गया. वहीं अब फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है. वहीं, फिल्म रिलीज की बात करें तो ये 23 जनवरी को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी. 

ये भी पढे़ं- 'आजादी दिला सकते हैं, तो खुद के लिए लड़ भी सकते हैं', Border 2 के इवेंट पर बांग्लादेश पर बोले वरुण धवन

ये भी पढ़ें- सनी देओल ने बचपन में ही देख लिया था 'Border' जैसी फिल्म करने का सपना, पापा धर्मेंद्र की वजह से हुए थे इंस्पायर्ड

Varun Dhawan Sunny Deol Border 2 akshaye khanna
Advertisment