/newsnation/media/media_files/2026/01/08/toxic-2026-01-08-10-15-41.jpg)
Toxic Photograph: (KVN Productions)
Toxic Teaser: साउथ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक है. पिछले साल जब इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, पिछले कुछ दिनों से रिलीज हो रहे फिल्म के पोस्टर्स ने लोगों को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया. वहीं, अब 8 जनवरी को अपने 40वें जन्मदिन (Yash Birthday) के मौके पर एक्टर ने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए टॉक्सिक का टीजर जारी कर दिया है. चलिए देखते हैं, कैसी है फिल्म की पहली झलक?
इस रोल में नजर आएंगे यश
यश के 40वें बर्थडे पर टॉक्सिक का धमाकेदार टीजर (Toxic Teaser) जारी कर दिया गया है. इसी के साथ मेकर्स ने यश के रोल से भी पर्दा उठा दिया है. एक्टर फिल्म में राया के रोल में नजर आएंगे. एक्टर को एक बार फिर से एक्शन अवतार में देख फैंस की एक्साइटमेंट काफी बड़ गई है. टीजर की बात करे तो इसकी शुरुआत एक कब्रिस्तान से होती है, जहां ढेर सारे लोग मौजूद होते है. उसी बीच एंट्री होती है येश की और वो पूरी जगह को तहस-नहस कर देते हैं. अंत में एक्टर के लुक से पर्दा उठाया जाता है, हाथ में बंदूक और मुंह में शिगार लिए एक्टर धांसू अंदाज में नजर आते हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/08/toxic-2026-01-08-14-25-24.jpeg)
5 हसीनाओं के बीच आएंगे नजर
टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) में यश 5 हसीनाओं के बीच नजर आने वाले हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नादिया, हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) एलिजाबेथ, नयनतारा (Nayanthara) गंगा, तारा सुतारिया (Tara Sutaria) रेबेका और रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth) मेलिसा के रोल में नजर आएंगी. फिल्म की बात करें तो ये 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. बता दें, इसी दिन रणवीर सिंह की धुरंधर 2 भी रिलीज होगी, ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें- 'Toxic' में 'Kantara' की राजकुमारी कनकवती मचाएंगी धमाल, एक्ट्रेस रुक्मिणी का बोल्ड लुक आया सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us