'Toxic' में 'Kantara' की राजकुमारी कनकवती मचाएंगी धमाल, एक्ट्रेस रुक्मिणी का बोल्ड लुक आया सामने

Rukmini Vasanth Toxic Look: यश की टॉक्सिक में एक और हसीना की एंट्री हो गई है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, कांतारा चैप्टर 1 में राजकुमारी कनकवती का रोल निभाने वाली रुक्मिणी वसंत हैं.

Rukmini Vasanth Toxic Look: यश की टॉक्सिक में एक और हसीना की एंट्री हो गई है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, कांतारा चैप्टर 1 में राजकुमारी कनकवती का रोल निभाने वाली रुक्मिणी वसंत हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Rukmini Vasanth

Rukmini Vasant Photograph: (Hombale Films-@thenameisyash)

Rukmini Vasanth Toxic Look: साउथ स्टार यश इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर के अलावा कई हसीनाएं इस फिल्म का हिस्सा होने वाली है. कियारा अडवाणी (Kiara Advani), हुमा कुरैशी, नयनतारा और तारा सुतारिया के बाद अब एक और एक्ट्रेस की फिल्म में एंट्री हो गई है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं, कांतारा चैप्टर 1 में राजकुमारी कनकवती  का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत है. अब फिल्म टॉक्सिक से एक्ट्रेस का पहला लुक सामने आ गया है.

Advertisment

टॉक्सिक में इस रोल में दिखेंगी रुक्मिणी

एक्ट्रेस रुक्मिणी को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) में राजकुमारी कनकवती के रोल में देखा गया था. इस फिल्म में वो साड़ी, ज्वैलरी पहने रानी के लुक में दिखीं थी. वहीं, अब  यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में रुक्मिणी बेहद ही बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली है. इस फिल्म में एक्ट्रेस  मेलिसा का रोल निभाती दिखेंगी. एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक देख ऐसा लग रहा है कि वो दबंग अंदाज में नजर आने वाली हैं.

5 हसीनाओं के बीच एक हीरो

यश की टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) साल 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में एक होने वाली है. इस फिल्म में यश 5 हसीनाओं के बीतच नजर आने वाले हैं.  फिल्म में कियारा आडवाणी नादिया, हुमा कुरैशी एलिजाबेथ, नयनतारा गंगा,  तारा सुतारिया रेबेका और रुक्मिणी वसंत मेलिसा के रोल में नजर आएंगी. फिल्म की बात करें तो ये एक एक्शन फिल्म है, जो ड्रग माफिया की दुनिया और 1950-1970 के दशक के इर्द-गिर्द घूमती है. ये फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Toxic से सामने आया तारा सुतारिया का दबंग लुक, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Yash toxic Rukmini Vasanth
Advertisment