Toxic से सामने आया तारा सुतारिया का दबंग लुक, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Tara Sutaria Look From Yash Toxic: साउथ सुपरस्टार यश की टॉक्सिक का नया पोस्टर रिलीज हुआ. जिसमें तारा सुतारिया दमदार लुक में नजर आ रही हैं. तो चलिए जानते हैं क्या हैं ये लुक.

Tara Sutaria Look From Yash Toxic: साउथ सुपरस्टार यश की टॉक्सिक का नया पोस्टर रिलीज हुआ. जिसमें तारा सुतारिया दमदार लुक में नजर आ रही हैं. तो चलिए जानते हैं क्या हैं ये लुक.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Tara Sutaria first look Reveal from Yash Toxic A Fairy Tale for Grown Ups Poster Release

Tara Sutaria Photograph: (KVN Productions)

Tara Sutaria Look From Yash Toxic: साउथ सुपरस्टार यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. पहले कियारा अडवाणी (Kiara Advani), हुमा कुरैशी और नयनतारा के लुक सामने आए और अब तारा सुतारिया का फर्स्ट लुक भी रिलीज हो गया है. इस नए पोस्टर में तारा बिल्कुल अलग और दबंग अंदाज में नजर आ रही हैं. हाथ में बंदूक, आंखों में कॉन्फिडेंस और चेहरे पर सख्त एक्सप्रेशन देखकर साफ है कि इस बार वो किसी मजबूत किरदार में दिखेंगी. पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस  का रिएक्शन भी आने लगे है.

Advertisment

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन 

फिल्म में तारा सुतारिया ‘रेबेका’ नाम का किरदार निभा रही हैं. ये तारा की पहली पैन-इंडिया फिल्म है जिसे लेकर एक्ट्रेस के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. यूजर्स का कहना हैं कि तारा का ये लुक अब तक के उनके सभी लुक्स से अलग है. एक यूजर ने तारा सुतारिया का ये लुक देख कमेंट में लिखा कि, 'बॉस क्वीन'. कई यूजर तो बोले रहे है कि ये रोल उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है. कई लोगों ने यश के साथ एक्ट्रेस की जोड़ी को भी काफी पावरफुल बताया है.

किस कंट्रोवर्सी के बीच तारा का टॉक्सिक लुक 

आपको बता दें कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज सर्कुलेट हुए जिसमें तारा सुतारिया को एपी ढिल्लों किस करते हुए नजर आए. जिसके बाद तारा और एपी ढिल्लों चर्चा का विषय बन गए. हाल ही में तारा ने इस वायरल वीडियो को उनके खिलाफ एक पेड पीआर बताया और ट्रोल्स को बुरी तरह लताड़ लगाई. वहीं बात करें टॉक्सिक के रिलीज डेट की तो ये फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss की इस हसीना को बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज, घुटने पर बैठकर पहनाई रिंग, 'Lip Kiss' का वीडियो वायरल

Kiara advani Yash Tara Sutaria Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups
Advertisment