/newsnation/media/media_files/2026/01/03/nitibha-kaul-2026-01-03-11-32-00.jpg)
nitibha kaul Photograph: (nitibha kaul (instagram))
Bigg Boss Fame Proposal Video: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है और ये लाखों लोगों का फेवरेट है. इस शो मे जो भी कंटेस्टेंट आते हैं उन्हें एक अलग ही पॉपुलैरिटी मिल जाती है. अब बिग बॉस में नजर आईं एक हसीना, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं, अपने ड्रीमी प्रपोजल की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. उनके प्रपोजल का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये हसीना और उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें कैसे प्रपोज किया.
कौन है ये बिग बॉस की हसीना?
हम बात कर रहे हैं, बिग बॉस 10 (Bigg Boss 10) में नजर आई नितिभा कौल (Nitibha Kaul) की, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड के प्रपोजल का वीडियो शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में नितिभा आंखों पर पट्टी बांधे फूलों से सजे एक खूबसूरत वेन्यू पर पहुंचती हैं. जहां उनके बॉयफ्रेंड घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते हैं. खुशी से झूमते हुए नितिभा हां कहती हैं. फिर दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं, लीप किस करते है. दोनों का ये वीडियो बेहद ही रोमांटिक है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैंने आज तक इतनी आसानी से हां नहीं कही.' अब उनके इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.
'बिग बॉस 10' के विनर संग जुड़ा था नाम
बता दें, नितिभा कौल जब 'बिग बॉस 10' में था तो शो में मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar)के साथ उनकी केमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी. दोनों को एक दूसरे से फ्लर्ट करते देखा जाता था. ऐसे में दोनों के अफेयर की खबरें भी उड़ी थी. हालांकि दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं था. वहीं, नितिभा के बॉयफ्रेंड के बारे में बात करे तो दोनों की पहली मुलाकात यूरोप में हुई थी और तब से ये लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे. अब अपने बॉयफ्रेंड से सगाई करने के बाद नितिभा ने कहा कि- 'मैं अपने अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं... हमारा हमेशा का साथ. मैं अभी भी इस दिन के मैजिक में डूबी हुई हूं, अभी भी इस बात को समझने की कोशिश कर रही हूं कि मैं अब एक 'मंगेतर' हूं.'
ये भी पढ़ें- 'आजादी दिला सकते हैं, तो खुद के लिए लड़ भी सकते हैं', Border 2 के इवेंट पर बांग्लादेश पर बोले वरुण धवन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us