मुस्लिम पति के साथ नए घर में शिफ्ट हुई देवोलीना, मंदिर से लेकर राधा-कृष्ण की पेंट‍िंग तक, दिखीं ये चीजें

Devoleena Bhattacharjee New Home Inside Photos: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने नएघर की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. चलिए देखते हैं एक्ट्रेस के घर में क्या कुछ खास है.

Devoleena Bhattacharjee New Home Inside Photos: देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने नएघर की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. चलिए देखते हैं एक्ट्रेस के घर में क्या कुछ खास है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Devoleena Bhattacharjee

Devoleena Bhattacharjee Photograph: (Devoleena Bhattacharjee (Instagram))

Devoleena Bhattacharjee New Home Inside Photos: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने मुंबई में अपना नया आशियाना बना लिया है. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले अपने नए घर में गृह प्रवेश किया था. वहीं, अब उन्होंने अपने घर की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने भले ही मुस्लिम शख्स से शादी की हो लेकिन वो अपना धर्म नहीं भूली है. उनके घर के अंदर मंदिर से लेकर  राधा-कृष्ण की पेंट‍िंग काफी कुछ देखने को मिला. चलिए देखते हैं एक्ट्रेस के घर की इनसाइड फोटोज-

Advertisment

देवोलीना ने दिखाई घर की झलक

देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर नए घर की फोटोज शेयर की है. उन्होंने अपना घर अंदर से बेहद ही खूबसूरत सजाया है. घर की दीवारों पर ऑफ व्हाइट कलर कराया है और लिविंग एरिया में ऑरेंज कलर के सोफे रखे हुए हैं, जिसे उन्होंने व्हाइट कलर के कुशन से सजाया है. देवोलीना ने अपने घर को शोपीस से भरा नहीं है, जिस वजह वो बड़ा और खुला-खुला नजर आ रहे हैं. उन्होंने घर में कुछ एंटिक चीजें भी लगाई है. वहीं, जिस चीज ने उनके घर में लोगों का ध्यान खींचा, वो है मंदिर और दीवार पर लगी राधा कृष्ण की हैंडमेड पेंटिंग.

शादी के लेकर हुई ट्रोल

मालूम हो कि देवोलीना ने दूसरे धर्म में शादी की है. एक्ट्रेस के पति का नाम  शहनवाज शेख  है, जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. लेकिन इन सब में एक चीज ये है कि देवोलीना दूसरे धर्म में शादी के बाद भी अपनी जड़ो को नहीं भूली है. वो अक्सर पूजा करती नजर आती है और खास बात ये है कि उनके पति इन सब में उनका साथ देते है. यहीं वजह है कि एक्ट्रेस ने अपने घर में छोटा मंदिर भी बनवाया है. अपने घर की फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'आरोहणम- एक नई शुरुआत, ऊंची उड़ान, हमारा हमेशा का घर.'

ये भी पढ़ें- Shark Tank India 5: नए 'शार्क्स' में सबसे ज्यादा चर्चित प्रथम मित्तल कौन? यंग बिजनेस क्रिएटर्स के लिए हैं फेमस, करोड़ों में है नेटवर्थ

Devoleena bhattacharjee devoleena bhattacharjee husband
Advertisment