Shark Tank India 5: नए 'शार्क्स' में सबसे ज्यादा चर्चित प्रथम मित्तल कौन? यंग बिजनेस क्रिएटर्स के लिए हैं फेमस, करोड़ों में है नेटवर्थ

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया अपने नए सीजन के साथ फिर से वापस आ गया है. शो में एक नए शार्क्स की एंट्री की चर्चा चारों तरफ हो रही है. चलिए जानते हैं उनके बारे में-

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया अपने नए सीजन के साथ फिर से वापस आ गया है. शो में एक नए शार्क्स की एंट्री की चर्चा चारों तरफ हो रही है. चलिए जानते हैं उनके बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Pratham Mittal

Pratham Mittal Photograph: (Sony Liv)

Shark Tank India 5: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. साल 2021 से शुरू हुए इस शो ने पहले ही सीजन से दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली थी और यही वजह है कि ये पिछले चार सीजन काफी सफल रहे. वहीं, अब इसके 5वें सीजन की भी शुरुआत हो गई है. शो में पुराने और नए जजेस को मिलाकर कुल 15 शार्क्स जज की कुर्सी संभालेंगे. ऐसे में एक शार्क की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है, जिनका नाम प्रथम मित्तल (Pratham Mittal) है. चलिए जानते हैं उनके बिजनेस और नेटवर्थ के बारे में-

Advertisment

कौन हैं प्रथम मित्तल? 

'शार्क टैंक इंडिया सीजन 5' में इस बार पुराने शार्क्स के बीच कुछ नए भी नजर आने वाले हैं. जिनमें से एक सबसे ज्यादा चर्चा प्रथम मित्तल की हो रही है. प्रथम मित्तल एक बिजनेसमैन हैं और वो मास्टर्स यूनियन और टेटर कॉलेज ऑफ बिजनेस के संस्थापक हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के  द दून स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने  अमेरिका के व्हार्टन स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया से सिस्टम इंजीनियरिंग और पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाई की और साथ ही  लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इंटरनेशनल रिलेशन्स एंड अफेयर्स में शिक्षा ली. 

यंग बिजनेस क्रिएटर्स के करेंगे काम 

प्रथम मित्तल ने एजुकेशन के ढांचे को चुनैती देते हुए मैनेजमेंट एजुकेशन को क्लासरूम की चार दीवारों से बाहर निकाल दिया है और अपने आइडियाज से यंग जनरेशन को प्रभावित किया है. शो में  प्रथम की एंट्री स्ट्रगल कर रहे और उभरते स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है. इस बारे में प्रथम का कहना है कि वो यंग बिजनेस क्रिएटर्स के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं. वहीं, उनकी नेटवर्थ के बारे में बात की जाए तो फिलहाल इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- Shark Tank India 5: अनुपम मित्तल से विनीता सिंह तक, शार्क्स के जज शो के लिए लेते हैं कितनी फीस?

shark tank india Shark Tank India 5
Advertisment