/newsnation/media/media_files/2026/01/04/shark-tank-india-5-judges-per-episode-fees-anupam-mittal-vineeta-singh-peyush-bansal-namita-thapar-a-2026-01-04-18-48-38.jpg)
Shark Tank India Season 5: शार्क टैंक इंडिया एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने के लिए तैयार है. नया साल शुरू होते ही शो का सीजन 5 धमाल मचाने आ रहा है जो 5 जनवरी 2026 से ऑन एयर होगा. हर बार की तरह इस बार भी बड़े-बड़े बिजनेस लीडर्स स्टार्टअप्स के आइडियाज पर निवेश करते नजर आएंगे. शो जितना स्टार्टअप्स की वजह से चर्चा में रहता है उतनी ही बातें इसके जजों की पर्सनल लाइफ और उनकी फीस को लेकर भी होती हैं. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर शार्क टैंक इंडिया के जज एक एपिसोड के कितने पैसे लेते हैं.
शार्क टैंक की इतनी है फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक,शुरुआती सीजन में जजों की फीस 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये प्रति एपिसोड के बीच बताई जा रही है. हालांकि, ये आंकड़े पूरी तरह कन्फर्म नहीं हैं. भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर सबसे ज्यादा यानी 10 लाख रुपये प्रति एपिसोड लेते थे. वहीं अमन गुप्ता (Aman Gupta) को करीब 9 लाख, नमिता थापर (Namita Thapar) को 8 लाख, अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) और पीयूष बंसल (Peyush Bansal) को लगभग 7 लाख रुपये, जबकि विनीता सिंह (Vineeta Singh) को 5 लाख प्रति एपिसोड फीस मिलती थी.
हालांकि, हर नए सीजन के साथ जजों की फीस बदल सकती है और सीजन 5 में शामिल नए शार्क्स की फीस अलग हो सकती है. शो की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में जजों की कमाई भी सुर्खियों में बनी रहती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि नए सीजन में कौन-से शार्क्स नजर आते हैं और क्या इस बार फीस को लेकर फिर कोई बड़ा खुलासा होता है.
ये भी पढ़ें: Shark Tank India 5: अमन गुप्ता से हार्दिक कोठिया तक, जानिए सभी जजों की नेट वर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us