Shark Tank India 5: अमन गुप्ता से हार्दिक कोठिया तक, जानिए सभी जजों की नेट वर्थ

Shark Tank India 5 Judges Net worth: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 एक बार फिर नए साल में धमाल मचाने आ रहा है. ऐसे में शार्क्स की नेटवर्थ और उनके बिजनेस को लेकर भी चर्चा चल रही है.

Shark Tank India 5 Judges Net worth: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 एक बार फिर नए साल में धमाल मचाने आ रहा है. ऐसे में शार्क्स की नेटवर्थ और उनके बिजनेस को लेकर भी चर्चा चल रही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Shark Tank India 5 Judges Net worth Anupam Mittal Vineeta Singh Peyush Bansal Namita Thapar Aman Gup

Photograph: (Sony Liv)

Shark Tank India 5 Judges Net worth: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 एक बार फिर नए साल में धमाल मचाने आ रहा है. शो 5 जनवरी 2026 से शुरू होगा और इस बार भी कई बड़े बिजनेस लीडर्स स्टार्टअप्स की किस्मत तय करते नजर आएंगे. इस सीजन में पुराने फेवरेट शार्क्स के साथ कुछ नए चेहरे भी जुड़े हैं. आपको बता दें हर जज ने अपने दम पर बड़ा बिजनेस खड़ा किया है और करोड़ों की नेट वर्थ बनाई है. इसी वजह से लोग उन्हें सिर्फ जज नहीं बल्कि इंस्पिरेशन भी मानते हैं.

Advertisment

शार्क्स की नेट वर्थ 

अगर पुराने जजों की बात करें तो, अमन गुप्ता बोट के को-फाउंडर हैं और उनकी नेट वर्थ करीब 720 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं नमिता थापर (Namita Thapar) एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 600 करोड़ रुपये है. पीयूष बंसल (Peyush Bansal) ने लेंसकार्ट बनाकर चश्मे को फैशन बना दिया और उनकी नेट वर्थ भी करीब 600 करोड़ रुपये है. वहीं शुगर कॉस्मेटिक की फाउंडर विनीता सिंह (Vineeta Singh) की नेट वर्थ लगभग 300 करोड़ रुपये बताई जा रही है. शादी.कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) की संपत्ति करीब 185 करोड़ रुपये है और वो अपने लॉजिकल सवालों के लिए जाने जाते हैं.

हार्दिक कोठिया सबसे अमीर जज

इस सीजन में कुछ नए शार्क्स भी नजर आएंगे. रेज़ोन सोलर के फाउंडर हार्दिक कोठिया सबसे अमीर नए जज माने जा रहे हैं जिनकी नेट वर्थ करीब 3,900 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जेटसेटगो की फाउंडर कनिका टेकरीवाल और फिक्सडर्मा की सीईओ शैली मेहरोत्रा भी इस बार टैंक में होंगी कुल मिलाकर, शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 (Shark Tank India Season 5) सिर्फ शो नहीं बल्कि बिजनेस सीखने का पूरा पैकेज बनने वाला है.

ये भी पढ़ें: Toxic से सामने आया तारा सुतारिया का दबंग लुक, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Anupam Mittal Shark Tank India Season 5
Advertisment