/newsnation/media/media_files/2025/12/28/entertainment-news-live-updates-2025-12-28-09-28-36.jpeg)
Entertainment News Live Updates: मनोरंजन से जुड़ी खबरों में आज काफी कुछ है. सबसे पहले बात करेंगे अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की जो एडवांस बुकिंग में काफी धमाल मचा रही है. वहीं, थलापति विजय की आखिरी फिल्म जना नायगन को अभी तक हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है और फिल्म रिलीज पर रोक बरकरार है. दूसरी ओर इंस्टाग्राम पर चल रहे लेटेस्ट ट्रेंड को प्रियंका चोपड़ा ने भी फॉलो किया है. ट्रोलिंग की बात करें तो एआर रहमान के विवादित बयान पर अब अनूप जलोटा ने उन्हें धर्म बदलने की नसीहत दी है. इसके अलाना सुशांत सिंह राजपूत की 21 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है.
- Jan 21, 2026 14:01 IST
Entertainment News Live Updates: सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुई बहन श्वेता
सुशांत सिंह राजपूत की 21 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. ऐसे में उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पोस्ट शेयर किया है और वो भावुक नजर आईं.
- Jan 21, 2026 13:43 IST
Entertainment News Live Updates: ‘द 50’ के आलीशान महल का वीडियो आया सामने
‘द 50’ इन दिनों काफी चर्चा में है. इस शो में 50 कंटेस्टेंट्स एक साथ एक आलीशान महल में रहेंगे. अब जियो हॉटस्टार की ओर से इसके आलीशान महल का वीडियो शेयर किया गया है.
- Jan 21, 2026 13:42 IST
Entertainment News Live Updates: आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे अहान शेट्टी
सुनील शेट्टी के बेटे अहान अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में हैं. हाल में न्यूज एजेंसी एएनआई को अहान ने बताया कि वो बचपन मे आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे. 4 साल की उम्र में जब उन्होंने बॉर्डर देखी तो उनके मन में अफसर बनने की चाह जगी थी.
#WATCH | Mumbai | On his upcoming movie Border 2', Actor Ahan Shetty says, "I am very excited. Sunny sir, Diljit sir, Varun sir, I am protected on all sides...The producers of the movie also supported me alot. I am very excited and looking forward for the release...I was 1 or 2… pic.twitter.com/CaErLiEhdJ
— ANI (@ANI) January 21, 2026 - Jan 21, 2026 12:40 IST
Entertainment News Live Updates: टीवी शो 'गंगा मां की बेटियां' एक्ट्रेस ने की सगाई
टीवी शो 'गंगा मां की बेटियां' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस सृष्टि जैन ने अपने बॉयफ्रेंड श्रेय गुप्ता से सगाई कर ली है. दोनों की सगाई की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.
- Jan 21, 2026 12:05 IST
Entertainment News Live Updates: यूरोपियन टी-20 प्रीमियर लीग के को-ओनर बने अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन यूरोपियन टी-20 प्रीमियर लीग के को-ओनर बने हैं. लीग के ऑफिशियल लॉन्च के दौरान उन्होंने इस लीग के उद्देश्य के बारे में बात की और कहा, हमारा लक्ष्य यूरोपीय देशों से नए टैलेंट को ढूंढना और उन्हें ग्लोबल क्रिकेट मैप पर लाना है.
🚨 EUROPEAN T20 PREMIER LEAGUE ANNOUNCES FIRST THREE FRANCHISES 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 21, 2026
1) Steve Waugh takes ownership of the Amsterdam franchise.
2) Edinburgh goes to Nathan McCullum and Kyle Mills.
3) Glenn Maxwell snaps up Belfast. pic.twitter.com/Wj68afFd1k - Jan 21, 2026 11:31 IST
Entertainment News Live Updates: साले साहब को सपोर्ट करते दिखे केएल राहुल
बॉर्डर 2 में सुनील शेट्टी के बेटे और केएल राहुल के साले साहब अहान भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब साले साहब को सपोर्ट करते हुए केएल राहुल ने सोशल मीडिया ट्रेंड फॉलो किया. उन्होंने मैच की प्रैक्टिस करते हुए वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'अगर अहान शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट किया, तो मैं बॉर्डर 2 बार देखूंगा.'
- Jan 21, 2026 10:35 IST
Entertainment News Live Updates: भूमि पेडनेकर की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज
भूमि पेडनेकर की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दलदल’ का ट्रेलर जारी किया जा चुका है. ‘दलदल’ का प्रीमियर 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.
- Jan 21, 2026 10:06 IST
Entertainment News Live Updates: प्रियंका चोपड़ा ने फॉलो किया 2016 ट्रेंड
प्रियंका चोपड़ा ने भी लेटेस्ट इंस्टाग्राम ट्रेंड को फॉलो किया है. जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी 2016 की कुछ फोटोज शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने ऑस्कर में अपनी पहली मौजदूगी की यादों को भी शेयर किया है.
- Jan 21, 2026 10:04 IST
Entertainment News Live Updates: 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग कमाई
'बॉर्डर 2' रिलीज से पहले ही धमाल मचा रही है. फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों एडवांस बुकिंग में 3.29 करोड़ तो वहीं, ब्लॉक सीटों में अब तक 6.53 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ये भी पढ़ें-
- Jan 21, 2026 09:45 IST
Entertainment News Live Updates: 'धुरंधर 2' में नजर आएंगे विक्की कौशल!
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर 2' में फिल्म उरी के मेजर विहान शेरगिल यानि विक्की कौशल नजर आ सकते हैं. हालांकि इस बारे में मेकर्स की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पढ़ें पूरी खबर-
- Jan 21, 2026 09:24 IST
Entertainment News Live Updates: 'द राजा साहब' का 12 दिन का कलेक्शन
प्रभास की फिल्म ‘द राजा साहब’ ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 73 लाख का बिजनेस किया. जिसके बाद भारत में इसका कुल कलेक्शन 141.43 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 201.75 करोड़ पहुंचा है.
- Jan 21, 2026 08:40 IST
Entertainment News Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज यानि 21 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है. सुशांत भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं. एक्टर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा उनके निधन के बाद रिलीज की गई थी.
- Jan 21, 2026 08:38 IST
Entertainment News Live Updates: जाकिर खान ने लिया ब्रेक
स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने हैदराबाद में अपने शो के दौरान 5 साल का लंबा ब्रेक लेने का ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि 20 जून को वो अपना आखिरी शो करेंगे. पढ़ें पूरी खबर-
- Jan 21, 2026 08:36 IST
Entertainment News Live Updates: आशीष कपूर से जुड़े मामले में अपडेट
एक्टर आशीष कपूर से जुड़े दुष्कर्म के मामले को अब सेशल कोर्ट में भेज दिया गया है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने मामला सत्र अदालत को सौंपा है. अब 22 जनवरी को अगली सुनवाई होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us