/newsnation/media/media_files/2026/01/21/border-2-2026-01-21-09-57-29.jpg)
Border 2 Photograph: (JP FILMS)
Border 2 Advance Booking: सनी देओल (Sunny Deol) की 'बॉर्डर 2' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. लोग बेसब्री से फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो एडवांस बुकिंग में भी साफ नजर आ गया है. 23 जनवरी को बॉर्डर 2 रिलीज होने वाली है और मेकर्स ने हाल ही में इसकी एडवांस बुकिंग ओपन कर दी थी. ऐसे में फिल्म करोड़ों कमा रही है. चलिए जानते हैं रिलीज से पहले अब तक बॉर्डर 2 ने कितने नोट छाप लिए हैं.
'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग कमाई
'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी से शुरू कर दी गई थी. ऐसे में देशभर में लोगों ने भर-भरके टिकट बुक की हैं. सैकनिल्क के मुताबिक, 'बॉर्डर 2' के हिंदी 2डी फॉर्मेट ने अब तक 1 लाख 2 हजार 750 टिकटों बेचे हैं. इसके अलावा बिना ब्लॉक सीटों की एडवांस बुकिंग में फिल्म ने अब तक 3.29 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ फिल्म ने रिलीज से पहले अब तक 6.53 करोड़ कमा लिए हैं. हालांकि अभी 'बॉर्डर 2' की रिलीज में दो दिन बाकी हैं, ऐसे में फिल्म के पास प्री टिकट सेल में और ज्यादा कमाई का मौका है. ऐसे में लग रहा फिल्म धमाकेदार ओपनिंग करेगी.
तीनों सेनाओं को लेकर आई बॉर्डर 2
बॉर्डर 2 में थल, नौसेना और वायु सेना तीनों को एक साथ पाकिस्तान छक्के छुड़ाते हुए दिखाया गया है. फिल्म में सनी देओल का एक डायलॉग है जो बहुत पॉपुलर हो रहा है. एक्टर कह रहे है- 'तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से जमीन से समुंदर से, सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे, जो आंखों में आंखें डालकर कहेगा, हिम्मत है तो आगे आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान.' वहीं, सनी के अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और वरुण धवन (Varun Dhawan) का भी जोशीला अंदाज देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- Zakir Khan ने स्टैंड-अप कॉमेडी से क्यों लिया 5 साल का ब्रेक, जानें कब और कहां करेंगे आखिरी शो?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us