/newsnation/media/media_files/2026/01/21/zakir-khan-1-2026-01-21-09-07-12.jpg)
ZAKIR KHAN Photograph: (ZAKIR KHAN (INSTAGRAM))
Zakir Khan Break: स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी से लोगों का खूब मनोरंजन किया है. उनके कई ऐसे डायलॉग्स हैं, जो लोगों के जुबां पर रहते हैं. इन दिनों जाकिर अपने ल 'पापा यार' टूर को लेकर चर्चा में बना हुए थे और देश के अलग-अलग शहरों में शो कर रहे हैं. अब हाल ही में हैदराबाद में अपने शो के दौरान जाकिर ने स्टैंड-अप कॉमेडी से 5 साल का ब्रेक लेने का ऐलान किया है. तो चलिए जानते हैं उन्होंने ये फैसला क्यों लिया और अब वो अपना आखिरी शो कब करेंगे.
जाकिर खान ने क्यों लिया ब्रेक?
जाकिर खान ने अपने लेटेस्ट शो में ब्रेक का ऐलान करते हुए कहा- 'मैं बहुत लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं. ये ब्रेक 2030 तक भी हो सकता है. वहीं ये ब्रेक 3-4 या 5 साल का भी हो सकता है. मैं ये ब्रेक अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए ले रहा हूं. साथ ही और भी बाकी चीजें हैं जो ठीक करनी हैं, आज यहां जो भी लोग आए हैं वो मेरे दिल के बेहद करीब हैं. आपकी मौजदूगी मेरे लिए बहुत मायने रखती है. हमेशा मैं आपका शुक्रगुजार रहूंगा.' कॉमेडियन की बात से ये तो साफ हो गया है कि वो अपने खुद पर फोकस करना चाहते हैं और काम की वजह से जिन चीजों पर वो ध्यान नहीं दे पाए है, उन्हें करना चाहते हैं.
कब होगा जाकिर का आखिरी शो?
जाकिर खान के ब्रेक के बारे में सुनकर उनके फैंस को झटका लगा है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहे हैं कि वो कब से शोज नहीं करेंगे. तो जाकिर ने खुद ब्रेक की अनाउंसमेंट के बाद अपने फैंस को बताया है कि उनका आखिरी शो कब होगा. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर बताया कि 20 जून को उनका आखिरी लाइव शो होगा. हालांकि ये कहां होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन 20 जून तक जाकिर कई शहरों में लाइव शो करेंगे तो उन्होंने अपने फैंस से अपील की है कि जिस शहर में वो नहीं जा पाएंगे तो वहां के लोग शो देखने दूसरी जगह आए.
ये भी पढ़ें- 'Jana Nayagan' की रिलीज पर विवाद जारी, जानें क्या है थलापति विजय की आखिरी फिल्म की कहानी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us