'Jana Nayagan' की रिलीज पर विवाद जारी, जानें क्या है थलापति विजय की आखिरी फिल्म की कहानी?

Jana Nayagan: थलापति विजय की आखिरी फिल्म जना नायकन कानूनी पचड़े से बाहर नहीं आ पाई है. अभी तक फिल्म रिलीज का फैसला अटका हुआ है. ऐसे में जानते हैं क्या है इस फिल्म की कहानी.

Jana Nayagan: थलापति विजय की आखिरी फिल्म जना नायकन कानूनी पचड़े से बाहर नहीं आ पाई है. अभी तक फिल्म रिलीज का फैसला अटका हुआ है. ऐसे में जानते हैं क्या है इस फिल्म की कहानी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Jana Nayagan

Jana Nayagan Photograph: (KVN Productions)

Jana Nayagan: थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘जना नायकन’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 9 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन एक दिन पहले इस पर रोक लगा दी गई और अब तक ये फिल्म कानूनी झमेलों से बाहर नहीं आ पाई है. 20 जनवरी को  मद्रास हाई कोर्ट में हुई सुनवाई पर भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. ऐसे में जानते हैं, कि ये फिल्म कब तक रिलीज हो सकती है और आखिर इस फिल्म की कहानी क्या है.

Advertisment

क्यों हो रहा फिल्म को लेकर विवाद?

दरअसल, रिलीज से पहले ठीक पहले  सीबीएफसी ने 'जना नायकन'  पर रोक लगा दी.  सेंसर बोर्ड ने शुरुआत में फिल्म में 16 कट्स के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने का निर्णय लिया था, लेकिन फिर चेयरपर्सने ने एक शिकायत मिलने पर इस पर रोक लगा दी. फिर मामला कोर्ट पहुंचा और एक एकल न्यायाधीश ने सीबीएफसी को जना नायकन को सेंसर प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया. इस मामले में 20 जनवरी को मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और फैसला सुरक्षित रख लिया गया. इसके अलावा फिल्म में किए जाने वाले 14 कट्स को उनका अंतिम फैसला नहीं बताया.

क्या है जना नायकन की कहानी?

'जना नायगन' (Jana Nayagan)  एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं. जिसमें एक आम आदमी की कहानी दिखाई गई है, जो  जनता के लिए लड़ता है. वो अन्याय के खिलाफ लड़ता है और अपने कार्यों से लोगों को प्रेरित करता है. फिल्म में ये शख्स आम आदमी से कैसे लोगों का नेता बनता है, इसकी कहानी इसी के  इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में लीड रोल में विजय नजर आएंगे. इनके अलावा पूजा हेगड़े और बॉबी देओल जैसे कलाकार भी फिल्म में हैं. इसका निर्देशन एच. विनोथ ने किया है. 

ये भी पढ़ें- Entertainment News Live Updates: जाकिर खान ने कॉमेडी से लिया ब्रेक; सेशन कोर्ट भेजा गया आशीष कपूर से जुड़ा दुष्कर्म मामला

Thalapathy Vijay Jana Nayagan
Advertisment