/newsnation/media/media_files/2026/01/21/dhurandhar-2-vicky-kaushal-going-make-entry-in-akshaye-khanna-ranveer-singh-film-1-2026-01-21-12-27-57.jpg)
Dhurandhar 2
Dhurandhar 2: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर ने रिलीज के साथ ही जो तूफान मचाया था उसकी गूंज अब भी बॉक्स ऑफिस पर सुनाई दे रही है. फिल्म देखते ही देखते 1200 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लेगी. अब जब धुरंधर पार्ट 2 की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है ऑडियंस की एक्साइटमेंट अपने पीक पर है. हाल ही में अक्षय खन्ना की वापसी को लेकर भी खबर आई थी अब खबर आ रही है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म में विक्की कौशल की एंट्री भी हो सकती है.
इस रोल विक्की कौशल आ सकते हैं नजर
मिड-डे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल (Vicky Kausha) धुरंधर 2 में मेजर विहान शेरगिल के रोल में नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि ये किरदार 'उरी' फिल्म के ट्रैक से जुड़ा होगा. जिसे कहानी में खास तरीके से जोड़ा गया है. यानी ये सिर्फ एक कैमियो नहीं, बल्कि कहानी को आगे बढ़ाने वाला अहम हिस्सा हो सकता है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि रणवीर सिंह और विक्की कौशल के किरदार आमने-सामने आएंगे या नहीं लेकिन कुछ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल सकते हैं. मेकर्स इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं जिससे सस्पेंस और भी बढ़ गया है.
अक्षय खन्ना की वापसी को लेकर भी चर्चा
वहीं दूसरी तरफ अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की वापसी को लेकर भी चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि एक्टर का रोल इस बार फ्लैशबैक के जरिए और गहराई से दिखाया जाएगा. रहमान डकैत कैसे बना, उसकी सोच क्या थी और अंडरवर्ल्ड से उसका कलेक्शन कैसे जुड़ा इन सवालों के जवाब दूसरे पार्ट में मिल सकते हैं. फिल्म 19 मार्च को रिलीज होगी आपको बता दें धुरंधर 2 के रिलीज के दिन यश की टॉक्सिक से सीधी टक्कर होगी.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar 2 में होगी अक्षय खन्ना की वापसी? जानें अब क्या होगी रहमान डकैत की कहानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us