Dhurandhar 2 में होगी अक्षय खन्ना की वापसी? जानें अब क्या होगी रहमान डकैत की कहानी

Dhurandhar 2 Akshaye Khanna Comeback: धुरंधर 2 के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस बीच धुरंधर 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री को लेकर नई अपडेट सामने आई है. तो चलिए जानते हैं क्या होगी रहमान डकैत की कहानी?

Dhurandhar 2 Akshaye Khanna Comeback: धुरंधर 2 के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इस बीच धुरंधर 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री को लेकर नई अपडेट सामने आई है. तो चलिए जानते हैं क्या होगी रहमान डकैत की कहानी?

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Dhurandhar 2 Akshaye Khanna going to comeback in Ranveer Singh film

Photograph: (B62 studios)

Dhurandhar 2 Akshaye Khanna Comeback: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर रिलीज हुए एक महीना से ज्यादा हो चूका है. फिल्म का क्रेज अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रणवीर सिंह की दमदार लीड परफॉर्मेंस के साथ-साथ अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाला किरदार लोगों के दिल में बस गया. अक्षय खन्ना को इस रोल में देखकर कई लोग सरप्राइज भी हुए क्योंकि एक्टर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो परफॉर्मेंस के मामले में कितने मजबूत एक्टर हैं. एक्टर का डांस उनका एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. 

Advertisment

धुरंधर 2 में अक्षय खन्ना की वापसी?

अब जब फिल्म के दूसरे पार्ट की बात चल रही है तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या धुरंधर 2 में अक्षय खन्ना की वापसी होगी. तो आपको बता दें फिल्मफेयर की  एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय खन्ना दूसरे पार्ट में नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि वो कुछ दिनों के लिए शूट करेंगे और इस बार उनकी कहानी को और गहराई से दिखाया जाएगा. रहमान डकैत आखिर बना कैसे, मुस्की सोच क्या थी और उसका अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन कैसे जुड़ा. इन सब पर फोकस हो सकता है. हालांकि मेकर्स की तरह से अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.

इस दिन होगी फिल्म रिलीज 

धुरंधर के पहले पार्ट के एंड में ही दूसरे पार्ट का हिंट दें दिया गया था. जहां रणवीर सिंह का किरदार पूरी तरह गैंगस्टर की दुनिया में उतरता दिखा. धुरंधर 2 में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे बड़े नाम नजर आएंगे. फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी और इसका क्लैश साउथ स्टार यश की फिल्म टॉक्सिक से होने वाला है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रहमान डकैत की कहानी दोबारा कितना धमाल मचाती है.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: नाना पाटेकर से ‘महाभारत’ के शकुनि मामा तक, एक्टिंग से पहले देश की सेवा करते थे ये एक्टर

Ranveer Singh akshaye khanna dhurandhar 2
Advertisment