/newsnation/media/media_files/2026/01/14/republic-day-2026-nana-patekar-to-rudrashish-majumder-bollywood-stars-who-served-armed-forces-before-2026-01-14-16-39-07.jpg)
Republic Day 2026: जब भी हम अपने पसंदीदा एक्टर्स को स्क्रीन पर देखते हैं तो उन्हें सिर्फ एक कलाकार के तौर पर जानते हैं. लेकिन बॉलीवुड की चमक-धमक के पीछे कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जिन्होंने कैमरे के सामने आने से पहले वर्दी पहनकर देश की सेवा की. गणतंत्र दिवस के इस मौके पर चलिए हम आपको ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने पहले सरहद की जिम्मेदारी निभाई और फिर एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया.
नाना पाटेकर (Nana Patekar)
नाना पाटेकर ने साल 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना में सेवा दी और एक्टर को मानद कैप्टन का दर्जा मिला.
वहीं 'महाभारत' में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले गुफी पेंटल (Gufi Paintal) साल 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान सेना में तैनात थे. 'महाभारत' के भीम यानी प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) BSF में डिप्टी कमांडेंट रहे चुके थे और खेलों में भी देश का नाम रोशन किया.
बिक्रमजीत कंवरपाल
एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल मेजर के पद से रिटायर होकर टीवी के जाने-माने चेहरे बने. ‘पवित्र रिश्ता’, ‘कुमकुम भाग्य’ और अन्य शो में बिक्रमजीत कंवरपाल के किरदार यादगार रहे.
रहमान
पुराने दौर के एक्टर रहमान इंडियन एयर फोर्स में पायलट थे. साल 1940 के दशक में एक्टर ने एयर फोर्स छोड़कर फिल्मों में कदम रखा और ‘प्यार की जीत’, ‘बड़ी बहन’ और ‘वक्त’ जैसी कई क्लासिक फिल्मों में काम किया.
रुद्राशीष मजूमदार
एक्टर रुद्राशीष मजूमदार जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ और ‘जर्सी’ जैसी फिल्मों में नजर आए. एक्टर भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी भी रहे चुके हैं.
अच्युत पोद्दार
आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में प्रोफेसर का किरदार निभाने वाले दिवंगत एक्टर अच्युत पोद्दार भारतीय सेना में कप्तान रह चुके हैं.
/newsnation/media/post_attachments/5743bcb7-64a.png)
ये भी पढ़ें: 'क्वीन रानी इज बैक', Rani Mukerji की 'मर्दानी 3' का ट्रेलर देख बॉलीवुड सेलेब्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us