एकता कपूर ने क्यों नहीं की शादी? पिता की एक सलाह ने फैसला लेने में की मदद

एकता कपूर अपने शो और अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है. एकता कपूर ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन एक टाइम था जब वह 15 साल की उम्र में ही शादी करना चाहती थी, लेकिन कर नहीं पाई.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एकता कपूर

एकता कपूर Photograph: (Social Media)

टीवी की क्वीन एकता कपूर इतने सालों से फैंस को श से एंटरटेन कर रही हैं. वहीं अब एकता फिल्मों में भी नजर आने लगी हैं. उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को काफी ज्यादा तारीफ मिली थी. एकता कपूर एक बेटे की मां हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. वह मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एकता सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. एकता कपूर अबतक कुंवारी हैं. एक समय ऐसा था जब एकता 15 साल की उम्र में शादी करना चाहती थीं. 

Advertisment

दो में से एक ऑप्शन करना था चूज

हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने सिंगल रहने के पीछे की वजह बताई है. एकता ने बताया था कि सिंगल रहने के पीछे के डिसिजन में उनके पिता जितेंद्र की एक सलाह थी. जितेंद्र ने एकता दो ऑप्शन में से एक चूज करने के लिए कहा था. जितेंद्र ने कहा था कि या तो वो जल्दी शादी कर लें और जितनी चाहे उतनी पार्टी करके अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकती थी.

इस वजह से नहीं की शादी

दूसरा ऑप्शन था कि डेडिकेशन के साथ अपना काम करें. ऐसे में एकता ने काम करने का ऑप्शन चुना और शादी नहीं की. वहीं एक इंटरव्यू में जितेंद्र ने एकता की शादी को लेकर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था, 'एकता कड़ी मेहनत और जुनून वाली हैं. उनके अंदर काम का जुनून है, जो कि मैं दूसरों में नहीं देखता.

ये भी पढ़ें- 'पुष्पा' फेम एक्टर ने की इंटीमेट वेडिंग, मंडप पर पत्नी को करने लगे किस

ये भी पढ़ें- फेमस सिंगर शकीरा हुई अस्पताल में भर्ती, कैंसिल करना पड़ा कॉन्सर्ट

'एकता के पास जुनून था'

 मैं मिडिल क्लास फैमिली से आता हूं. मैंने एकता के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है ताकि वो स्ट्रगल न करे. लेकिन फिर भी उसने स्ट्रगल किया क्योंकि एकता के पास जुनून था. वो आसान जिंदगी जी सकती थीं. लेकिन उसने ऐसा नहीं चुना. हर कोई अपनी किस्मत, मेहनत और टैलेंट लेकर आता है.'

ये भी पढ़ें- एल्विश यादव और प्रिंस नरूला के बीच हुआ झगड़ा, वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें- 'रणवीर इलाहाबादिया को कोई नहीं बचा सकता', महाभारत के भीम ने यूट्यूबर को दे डाली धमकी

jeetendra Ekta Kapoor Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment