/newsnation/media/media_files/2025/11/28/sangita-ghosh-2025-11-28-18-35-03.jpg)
sangita ghosh Photograph: (sangita ghosh (Instagram))
TV Actress on Career: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर टीवी इसमें पहचान बनाना आसान नहीं होता, लेकिन उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है अपनी इमेज को सालों से कायम रखना. आज के दौर में कई ऐसे सेलेब्स है, जो एक समय तो बहुत फेमस हुआ करते थे, उनके शोज टॉप में रहते थे. लेकिन अब उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है. ऐसी ही टीवी के फेमस शो 'देस में निकला होगा चांद' (Desg Mein Nikla Hoga Chand) की एक्ट्रेस हैं, जो 25 सालों से टीवी इंडस्ट्री में कायम है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने करियर पर बात की और सामने आई मुश्किलों का भी जिक्र किया.
क्या है इस एक्ट्रेस का नाम?
हम बात कर रहे हैं, 'देश में निकला होगा चांद' से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस संगीता घोष (Sangita Ghosh) की. जो पिछले 25 सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन कर रही है. इन सालों में संगीता ने 'मेहंदी तेरे नाम की', 'दरार', 'रब्बा इश्क ना होवे', 'दिव्य दृष्टि', 'कहता है दिल जी ले जरा' जैसे तमामा शोज में काम किया है. लेकिन इतने सालों तक अपने आप को इंडस्ट्री में कायम रखना संगीता के लिए आसान नहीं था. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में संगीत ने अपनी जर्नी के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा- टीवी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. मैंने बेस्ट डायरेक्टर्स, एक्टर्स और प्रोडक्शन हाउसेस के साथ काम किया है.'
'किसी के लिए भी आसान नहीं'
संगीता घोष ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा- 'टीवी का स्टारडम आज भी है. लेकिन हां, इंडस्ट्री में सर्वाइव करना और शो का हिस्सा बने रहना मेरे क्या किसी के लिए भी आसान नहीं होता. मैं अपनी जगह टीवी पर बना सकी, इसके लिए मुझे खुद को शाबाशी देनी चाहिए. मेहनत करके मैं यहां तक पहुंच पाई हूं. मेरी किस्मत का भी कुछ न कुछ खेल रहा है कि मैं यहां तक आ सकी. अपने टैलेंट को दर्शकों को दिखा सकी हूं. बाकी अब मैं सोचती हूं कि टीवी की जगह अब मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी किस्मत आजमाऊं. काम करूं.' वर्कफ्रंट की बात करें तो संगीता इन दिनों शो 'तू जूलियट जट्ट दी' में नजर आ रही हैं, जो 17 नवंबर से ही टेलिकास्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे 'स्प्लिट्सविला' फेम और यूट्यूबर भाविन भानुशाली, दिशा चंद्रेजा संग लिए साते फेरे
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर रोक लगने की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे शहीद मेजर मोहित शर्मा के पैरेंटस
ये भी पढ़ें: कियारा-सिद्धार्थ ने दिखाई बेटी की पहली झलक, कपल ने बेबी गर्ल का नाम भी किया रिवील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us