शादी के बंधन में बंधे 'स्प्लिट्सविला' फेम और यूट्यूबर भाविन भानुशाली, दिशा चंद्रेजा संग लिए साते फेरे

Bhavin Bhanushali-Disha Chandreja Marriage: 'स्प्लिट्सविला' फेम और यूट्यूबर भाविन भानुशाली ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दिशा चंद्रेजा से शादी कर ली है.

Bhavin Bhanushali-Disha Chandreja Marriage: 'स्प्लिट्सविला' फेम और यूट्यूबर भाविन भानुशाली ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दिशा चंद्रेजा से शादी कर ली है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bhavin-Disha

Bhavin-Disha Photograph: (Bhavin (Instagram))

Bhavin Bhanushali-Disha Chandreja Marriage:  'स्प्लिट्सविला' फेम, यूट्यूबर और एक्टर  भाविन भानुशाली पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए थे. उन्होंने पिछले साल अपनी   लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दिशा चंद्रेजा संग सगाई की थी और अब ये कपल शादी के बंधन में बंध गए हैं. भाविन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की ढेर सारी तस्वीरों को शेयर की है, जिसे देख अब सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Advertisment

भाविन की शादी की फोटोज वायरल 

भाविन भानुशाली (Bhavin Bhanushali)और दिशा चंद्रेजा (Disha Chandreja)की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर आते है छा गई है. भाविन ने  27 नवंबर 2025 को अपने होमटाउन, महाराष्ट्र में दिशा संग सात फेरे लिए. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भाविन ने कैप्शन में लिखा, 'तू मारी ने हूं तारो थाई गयो- 27.11.25' वहीं, कपल के शादी के लुक की बात करें तो जहां भाविन ने बेज कलर की स्टाइलिश शेरवानी पहनी थी, वहीं दिशा ने लाल रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था और दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है.

कपल को मिल रही बधाई 

भाविन भानुशाली और दिशा की शादी की फोटोज देखने के बाद फैंस उनके बधाई दे रहे हैं. वहीं, कई सेलेब्स ने भी उन्हें हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी है. विशाल जेठवा ने कमेंट में लिखा, 'भाविन्न भाई, नमन प्रणाम अभिनन्दन', रश्मि देसाई ने लिखा- 'बधाई हो तमने बन्नेव ने', अविका गौर ने लिखा- 'बधाई हो, बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने लिखा- 'आपको बधाई हो मेरे प्रिय', वहीं, टीवी के फेमस एक्टर हितेन तेजवानी ने लिखा- 'बधाई हो दोस्तों.भगवान आपका भला करे.' भाविन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो एक्टर, मॉ, और यूट्यूबर भी है. उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ टीवी में भी काम किया है. साल 2019 में उन्हें 'दे दे प्यार दे' मेंदखा गया था और वो 'स्प्लिट्सविला 12' में भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर रोक लगने की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे शहीद मेजर मोहित शर्मा के पैरेंटस

ये भी पढ़ें: कियारा-सिद्धार्थ ने दिखाई बेटी की पहली झलक, कपल ने बेबी गर्ल का नाम भी किया रिवील

Bhavin Bhanushali Disha Chandreja
Advertisment