रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पर रोक लगने की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे शहीद मेजर मोहित शर्मा के पैरेंटस

Ranveer Singh Dhurandhar: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. जी हां, शहीद मेजर मोहित शर्मा के पैरेंटस ने दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर की है और रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है.

Ranveer Singh Dhurandhar: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. जी हां, शहीद मेजर मोहित शर्मा के पैरेंटस ने दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर की है और रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ranveer Singh Dhurandhar

Ranveer Singh Dhurandhar

Ranveer Singh Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बन रही रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है. संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों की मौजूदगी ने दर्शकों में फिल्म को लेकर खासा उत्साह बढ़ा दिया है. फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में फंस गई है. जी हां, अशोक चक्र अवार्डी शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है.

Advertisment

क्यों उठी आपत्ति?

शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता का कहना है कि फिल्म की कहानी उन्हें मेजर मोहित शर्मा के जीवन से प्रभावित लगती है, जबकि फिल्म निर्माताओं ने इसके लिए उनसे कोई अनुमति नहीं ली. उनकी याचिका में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB), सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC), भारतीय सेना सहित फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को पक्षकार बनाया गया है.

निर्देशक का क्या कहना है?

कुछ समय पहले मेजर मोहित शर्मा के भाई मधुर शर्मा ने सोशल मीडिया पर डायरेक्टर आदित्य धर से पूछा था कि क्या यह फिल्म किसी अंडरकवर जासूस पर आधारित है. इस पर आदित्य धर ने स्पष्ट किया था, 'हमारी फिल्म ‘धुरंधर’ बहादुर मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित नहीं है. यह आधिकारिक स्पष्टीकरण है. अगर हम भविष्य में उनके जीवन पर कोई फिल्म बनाते हैं, तो इसे परिवार की पूरी सहमति और सलाह-मशविरा के साथ बनाया जाएगा.'

कब रिलीज होगी ‘धुरंधर’?

वहीं आपको बता दें कि फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. विवाद के बीच फैंस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. अब देखना यह होगा कि कोर्ट के फैसले और इन विवादों का इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर क्या असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें: कियारा-सिद्धार्थ ने दिखाई बेटी की पहली झलक, कपल ने बेबी गर्ल का नाम भी किया रिवील

Ranveer Singh Mohit Sharma dhurandhar
Advertisment