/newsnation/media/media_files/2025/11/28/kiara-advani-and-siddharth-malhotra-revealed-baby-girl-name-2025-11-28-12-05-04.jpg)
Kiara-Sidharth Daughter Name
Kiara-Sidharth Daughter Name: पावरफुल कपल्स में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में मम्मी पापा बने हैं. वहीं जब से कपल ने बेटी की गुड न्यूज़ सुनाई थी, तब से ही फैंस उनकी नन्ही परी की फोटो और उसका नाम जानने के लिए कब से इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अब कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी नन्ही परी का नाम दुनिया को बता दिया है. इतना ही नहीं, बल्कि कपल ने बेबी गर्ल की पहली झलक भी फैंस के साथ शेयर की है. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
ये है कियारा और सिद्धार्थ की बेटी का नाम
बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई को मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में अपनी बेटी का स्वागत किया था. बेटी के आने की खुशखबरी उन्होंने अगले दिन एक प्यारे इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ शेयर की थी और उस वक्त उन्होंने फैंस और मीडिया से प्राइवेसी की गुजारिश भी की थी. हालांकि इतने महीने बाद अब कियारा ने एक प्यारे पोस्ट के साथ बेटी का नाम बताया, ‘Saraayah Malhotra (सरायाह मल्होत्रा).
कियारा ने शेयर किया पोस्ट
कियारा ने एक फोटो शेयर की है जिसमें सिद्धार्थ और उन्होंने हाथ में बेबी के पैर पकड़े हुए हैं. बेबी ने वो ही सॉक्स पहने हुए हैं जो उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के टाइम शेयर किए थे. कियारा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बाहों तक, हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी. सरायाह मल्होत्रा.
सरायाह नाम जितना खूबसूरत है, उसका अर्थ भी उतना ही प्यारा है. सरायाह शब्द हिब्रू से आता है जिसका अर्थ है- ईश्वर का मार्गदर्शन या ईश्वर का राज. यानी कि ऐसी बच्ची जिस पर ईश्वर की कृपा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार, ऐसे हुई गैंगस्टर की गिरफ्तारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us