/newsnation/media/media_files/2025/02/19/9RFG3klJwlUgfKYHwMNo.jpg)
सुनील ग्रोवर Photograph: (Social Media)
एक्टर सुनील ग्रोवर एक बार फिर चर्चा में आ गए है. उन्होंने एक मजेदार पोस्ट शेयर की है. जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो सड़क के किनारे प्याज बेचते नजर आ रहे है. उनका ये रूप देखकर फैंस ने उनके मजे लेने शुरु कर दिए है. तो कुछ लोग उनकी सादगी की भी तारीफ कर रहे है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
सुनील ग्रोवर ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज प्याज से कुछ बनाइए. अच्छे दिनों का लुत्फ उठाइये.' वो एक ट्रक में बैठे हुए हैं, जो प्याज से लदा हुआ है. वो तराजू से प्याज तौलते हुए दिख रहे हैं. एक फोटो में वो किसी शख्स से बात कर रहे हैं और आखिरी तस्वीर में उनकी गोद में एक बच्चा भी है.
फैंस ने किए कमेंट
सुनील के इस पोस्ट पर फैंस के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक ने लिखा, 'क्या भाव है सर.' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'कितने रुपये किलो दिए भाई, घर पर ऑर्डर देते हो क्या?' एक ने तो कपिल शर्मा शो का जिक्र करते हुए लिखा, 'RIP'.
इस शो में नजर आ रहे है
सुनील ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो में गुत्थी का रोल करके काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. वो 'द कपिल शर्मा शो' में डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी बनकर लोगों को खूब हसाते नजर आए है. इसके अलावा वह इन फिल्मों में भी नजर आ चुके है. 'गब्बर इज बैक, 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' और 'भारत' फिल्म में भी दिख चुके हैं. उन्हें पिछले साल रिलीज 'ब्लैकआउट' में देखा गया था. सुनील साल 2024 से लेकर अब तक 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में काम कर रहे हैं. इस शो में वह डफली, इंजीनियर चुंबक मित्तल जैसे रोल में नजर आ चुके है.
ये भी पढ़ें- 'कतर का शेख तुम्हारा दोस्त है', पीएम मोदी के लिए प्रकाश राज ने कही ये बात तो केआरके ने भी दिया साथ
ये भी पढ़ें-छत्रपति शिवाजी की जयंती पर रायगढ़ किला पहुंचे विक्की कौशल, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी