'प्याज कितने रुपये किलो है', फेमस कॉमेडियन को प्याज बेचते देख फैंस ने कही ये बात

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपनी सादगी की वजह से फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर रहते है. लोग उनकी सादगी के काफी ज्यादा फैन है. उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो प्याज बेचते नजर आ रहे है.

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपनी सादगी की वजह से फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर रहते है. लोग उनकी सादगी के काफी ज्यादा फैन है. उनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो प्याज बेचते नजर आ रहे है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सुनील ग्रोवर

सुनील ग्रोवर Photograph: (Social Media)

एक्टर सुनील ग्रोवर एक बार फिर चर्चा में आ गए है. उन्होंने एक मजेदार पोस्ट शेयर की है. जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो सड़क के किनारे प्याज बेचते नजर आ रहे है. उनका ये रूप देखकर फैंस ने उनके मजे लेने शुरु कर दिए है. तो कुछ लोग उनकी सादगी की भी तारीफ कर रहे है. 

Advertisment

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

सुनील ग्रोवर ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज प्याज से कुछ बनाइए. अच्छे दिनों का लुत्फ उठाइये.' वो एक ट्रक में बैठे हुए हैं, जो प्याज से लदा हुआ है. वो तराजू से प्याज तौलते हुए दिख रहे हैं. एक फोटो में वो किसी शख्स से बात कर रहे हैं और आखिरी तस्वीर में उनकी गोद में एक बच्चा भी है.

फैंस ने किए कमेंट 

सुनील के इस पोस्ट पर फैंस के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक ने लिखा, 'क्या भाव है सर.' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'कितने रुपये किलो दिए भाई, घर पर ऑर्डर देते हो क्या?' एक ने तो कपिल शर्मा शो का जिक्र करते हुए लिखा, 'RIP'.

ये भी पढ़ें- 'सनम तेरी कसम' के डायरेक्टर्स ने बताया किस भगवान से प्रेरित थी इंदर और सुरु की कहानी, फैंस बोले- 'शुद्ध वाइब्स'

इस शो में नजर आ रहे है

सुनील ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो में गुत्थी का रोल करके काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. वो 'द कपिल शर्मा शो' में डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी बनकर लोगों को खूब हसाते नजर आए है. इसके अलावा वह इन फिल्मों में भी नजर आ चुके है. 'गब्बर इज बैक, 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' और 'भारत' फिल्म में भी दिख चुके हैं. उन्हें पिछले साल रिलीज 'ब्लैकआउट' में देखा गया था. सुनील साल 2024 से लेकर अब तक 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में काम कर रहे हैं. इस शो में वह डफली, इंजीनियर चुंबक मित्तल जैसे रोल में नजर आ चुके है.

ये भी पढ़ें- 'कतर का शेख तुम्हारा दोस्त है', पीएम मोदी के लिए प्रकाश राज ने कही ये बात तो केआरके ने भी दिया साथ

ये भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी की जयंती पर रायगढ़ किला पहुंचे विक्की कौशल, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी


 

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Kapil Sharma- Sunil Grover Comedian Sunil Grover sunil grover desi style Sunil Grover Comedy
      
Advertisment