छत्रपति शिवाजी की जयंती पर रायगढ़ किला पहुंचे विक्की कौशल, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती है. इस अवसर पर विक्की कौशल पहली बार रायगढ़ किले पर पहुंचे है. जिसकी पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती है. इस अवसर पर विक्की कौशल पहली बार रायगढ़ किले पर पहुंचे है. जिसकी पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
विक्की कौशल

विक्की कौशल- छत्रपति शिवाजी Photograph: (Social Media)

विक्की कौशल अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में है. इस फिल्म में उन्होंने  छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है. वहीं आज छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर वह रायगढ़ किला पहुंचे है. जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए दी है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस को खास अंदाज में इसकी शुभकामनाएं भी दी है. 

Advertisment

विक्की कौशल ने दी जानकारी

विक्की कौशल शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के मौके पर वह पहली बार रायगढ़ किले पर पहुंचे है. जहां उन्होंने शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- "आज छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर मुझे रायगढ़ किले पर जाकर अपना सम्मान अर्पित करने का सौभाग्य मिला. यहां मुझे पहली बार आने का मौका मिला. महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था."

इस लुक में आए नजर

इसके आगे उन्होंने लिखा- 'आप सभी को छत्रपति शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. जय जिजाऊ, जय शिवराय, जय शंभू.' इस दौरान विक्की कौशल ऑफ व्हाइट कु्र्ता और मैचिंग वेस्ट कोट और पगड़ी पहने नजर आ रहे है. उनके साथ ही  निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर भी रायगढ़ फोर्ट पहुंचे थे. वहां महिला और बाल विकास महाराष्ट्र सरकार मंत्री अदिति वरदा और एमएलसी सुनील तटकरे और अनिल तटकरे ने उनका स्वागत किया.

शिवाजी महाराज का ऐतिहासिक राज्याभिषेक

शिवाजी महाराज का ऐतिहासिक राज्याभिषेक 6 जून, 1674 को रायगढ़ किले में हुआ था. इस भव्य आयोजन के दौरान शिवाजी को मराठा साम्राज्य का सम्राट घोषित किया गया. राज्याभिषेक संस्कार वाराणसी के प्रसिद्ध आचार्य गंगा भट्ट ने शास्त्रों के अनुसार संपन्न किया था. 

छावा का कलेक्शन

वहीं विक्की कौशल की फिल्म छावा के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म काफी जबरदस्त कमाई कर रही है. तीन दिन में यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब रही है. वहीं वीक डेज में भी फिल्म ने काफी मजबूत पकड़ बनाई हुई हैं. पांच दिन में यह फिल्म 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

ये भी पढ़ें - 'यह मन और आत्मा से मरा हुआ समाज है', स्वरा भास्कर ने विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Vicky Kaushal हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें chhaava vicky kaushal Chhaava actor vicky kaushal Raigad Fort Chhatrapati Shivaji Jayanti
      
Advertisment